Pahalgam Terror Attack पर पसीजा पाकिस्तानी सितारों का दिल, शेयर किया पोस्ट…

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री से भी रिएक्शन आने लगे हैं। पाकिस्तानी सितारों का दिल भी अब पसीजा है। फिलहाल लोगों ने क्या-क्या कहा है, चलिए आपको बताते हैं।

Pahalgam Terror Attack : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की आगामी बॉलीवुड फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को लेकर विरोध जताया जा रहा है। लोग फवाद खान की फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं। अब इस विरोध के बीच अभिनेत्री हानिया आमिर से लेकर फवाद खान ने इस मामले पर अपना रिएक्शन सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। पाकिस्तानी सितारे भी इस घटना से आहत हैं और कड़ी निंदा कर रहे हैं।

हानिया आमिर का रिएक्शन

हानिया आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर आतंकी हमले से जुड़ी एक स्टोरी शेयर की है। इस स्टोरी में उन्होंने लिखा, ‘किसी भी जगह की त्रासदी हम सभी के लिए त्रासदी है। हाल की घटनाओं से प्रभावित निर्दोष लोगों के प्रति मेरी संवेदना। दर्द में, दुख में और उम्मीद में हम एक हैं। जब निर्दोष लोग मरते हैं तो दर्द सिर्फ उनका नहीं होता, यह हम सभी के लिए होता है। चाहे हम कहीं से भी हों, दुख एक ही भाषा बोलते हैं। हमें हमेशा मानवता को चुनना चाहिए।’

hania fawad

फवाद ने इंस्टाग्राम पर साझा की स्टोरी
अभिनेता फवाद खान ने पहलगाम हमले पर प्रतिक्रिया देने के लिए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है। इस स्टोरी में पाक अभिनेता ने लिखा, “पहलगाम में हुए जघन्य हमले की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं इस भयावह घटना के पीड़ितों के साथ हैं और हम इस कठिन समय में उनके परिवारों के लिए शक्ति और उपचार की प्रार्थना करते हैं।”

पहलगाम में मंगलवार देर शाम निर्दोष पर्यटकों और परिवारों को निशाना बनाकर किए गए इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है, जिससे पूरे भारत और उसके बाहर शोक और गुस्सा व्याप्ट है। फवाद खान एक लंबे समय बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं। लेकिन अब इस आतंकी हमले के बाद उनकी फिल्म अबीर गुलाल’ को लेकर कड़ा विरोध हो रहा है और इसे बायकॉट करने की मांग हो रही है।

गिरावट के साथ खुला स्टॉक मार्केट, इन कंपनी के शेयरों में दिखी बिकवाली

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button