Seema Haider को छोड़ना होगा भारत? केंद्र सरकार के आदेश के बाद उठे सवाल

Seema Haidar: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने और 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का आदेश जारी किया है।

इस फैसले के बाद से ही सीमा हैदर का मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. सोशल मीडिया पर यह बहस छिड़ी है कि क्या सीमा हैदर को भी अब भारत से वापस पाकिस्तान भेजा जाएगा?

अवैध रूप से पाकिस्तान से भारत आई थी सीमा हैदर
सीमा पाकिस्तान से अवैध रूप से भारत आई थी और अब ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में भारतीय युवक सचिन मीणा की पत्नी के रूप में रह रही है। सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत में अवैध रूप से दाखिल हुई थी। भारत आने के बाद सीमा ने सचिन मीणा से शादी कर ली।

PUBG से शुरू हुई थी प्रेम कहानी
सीमा हैदर मई 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थीं. PUBG के जरिए उनकी दोस्ती नोएडा निवासी सचिन मीणा से हुई थी, और धीरे-धीरे यह रिश्ता प्रेम में बदल गया। अब सीमा रबूपुरा (ग्रेटर नोएडा) में सचिन की पत्नी के रूप में रह रही हैं और दोनों का एक बच्चा भी है, जिसका जन्म भारत में हुआ है।

यह भी पढ़ें…

Pahalgam Terror Attack के आतंकियों की हुई पहचान, 3 पाकिस्तानी और 2 कश्मीरी शामिल

क्या सीमा हैदर को भी छोड़ना होगा भारत?
सीमा हैदर भारत में वैध दस्तावेजों के बिना आई थीं और उनके पास अब तक कोई भारतीय नागरिकता नहीं है. ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश दिए जाने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह आदेश सीमा पर भी लागू होगा? हालांकि, अभी तक इस पर सरकार की तरफ से कोई औपचारिक टिप्पणी नहीं आई है.

क्या है विशेषज्ञों राय?
विशेषज्ञों की मानें तो मामला जटिल है। पहली बात, सरकार ने उन पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए हैं जो वैध रूप से भारत में रह रहे थे, जबकि सीमा हैदर बिना वीजा के अवैध रूप से भारत आई थीं। इसलिए यह आदेश उस पर सीधे तौर पर लागू नहीं होता। दूसरी बात, सीमा अब एक भारतीय नागरिक की पत्नी है और उनके बच्चे का जन्म भारत में हुआ है, जिससे मानवीय और कानूनी पहलू इस मामले में अहम भूमिका निभा सकते हैं। सीमा की नागरिकता और भारत में उसके अवैध प्रवेश से जुड़ा मामला अदालत में लंबित है।

यह भी पढ़ें…

मुसलमानों को दबाया जा रहा; पहलगाम आतंकी हमले पर रॉबर्ट वाड्रा के बिगड़े बोल?

सीमा अब भारत की बहू है:एपी सिंह
सीमा हैदर के वकील एपी सिंह ने बताया कि सीमा को एक बच्ची हुई है, जो अभी अस्पताल में है। उन्होंने कहा कि मर्सी पिटिशन पहले ही दाखिल की जा चुकी है और भारत सरकार से संपर्क में हैं। उनका कहना है कि सीमा अब भारत की बहू है और उसकी नागरिकता की प्रक्रिया भी चल रही है। हालांकि, बढ़ते भारत-पाकिस्तान तनाव और राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनजर यह मामला और भी संवेदनशील हो गया है।

कोर्ट में चल रहा सीमा हैदर का मामला
सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सीमा की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। अंतिम फैसला अदालत के निर्णय और सरकार की नीति पर निर्भर करेगा। फिलहाल, केंद्र सरकार की ओर से सीमा हैदर के मामले में कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है। लेकिन यह साफ है कि आने वाले दिनों में यह मामला और गर्मा सकता है और इसकी दिशा कोर्ट के फैसले से तय होगी।

यह भी पढ़ें…

श्रीनगर में फंसे पर्यटकों के लिए Air India का बड़ा फैसला, टिकट से चार्ज हटाया?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button