
IPL में ईशान के आउट पर सहवाग के कमेंट से बवाल, कहा- यह मैच फिक्सिंग…?
SRH vs MI IPL 2025: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन का विकेट विवादित रहा. दरअसल वह बिना अपील के मैदान छोड़कर चले गए जबकि रीप्ले में दिखा कि वह नॉट आउट थे।
SRH vs MI IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में जो किया वो हर किसी की समझ के परे था। दरअसल, MI के खिलाफ ईशान किशन आउट ना होने के बावजूद मैदान छोड़ने को तैयार दिखे, अंपायर भी इसको लेकर काफी कन्फ्यूज दिखे। अंपायर के फैसले से मुंबई के खिलाड़ी हैरान नजर आए तो वहीं इशान ने भी DRS लेने की कोशिश नहीं की, क्योंकि उन्हें भी लगा कि वो शायद आउट हैं।
आखिर क्या है पूरा मामला?
यह घटना सनराइजर्स हैदराबाद की पारी के तीसरे ओवर की है। दीपक चाहर की लेग साइड में जा रही पहली गेंद को ईशान किशन ने खेलने का प्रयास किया, मगर वह चूक गए। ना तो विकेट कीपर ने, ना ही गेंदबाज ने और ना ही मुंबई इंडियंस के किसी खिलाड़ी ने अपील की। हालांकि इसके बावजूद ईशान किशन तुरंत चलने लगे। उन्हें ऐसा करता देख अंपायर भी दुविधा में थे और अंत में अंपायर ने भी उन्हें आउट दिया। जब रिप्ले में देखा गया तो हर कोई हैरान था क्योंकि गेंद ईशान किशन के ना तो बैट पर लगी थी और ना ही ग्लव्स पर।
This is how match fixing looks like, no one even appeals.Umpire was ready to make a decision of wide but suddenly he raised his finger and gave that out. pic.twitter.com/hiIB4QC8je
— 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁𝗚𝗹𝗶𝗺𝗽𝘀𝗲 𝗫 (@CricketGlimpseX) April 23, 2025
सिद्धू-सहवाग ने अंपायर के फैसले पर उठाए सवाल
इशान के पवेलियन लौटने के बाद अल्ट्राएज से पता चला कि भाई, उनका बल्ला तो गेंद से टकराया ही नहीं थी और इशान भी डगआउट में लौट जाने के बाद काफी परेशान नजर आए थे। इशान के इस तरह से आउट होने के बाद वीरेंद्र सहवाग और नवजोत सिंह सिद्धू ने इस पर अपनी राय दी। सिद्धू ने मुंबई के खिलाड़ियों के द्वारा अपील नहीं किए जाने के बावजूद अंपायर के आउट देने के फैसले के लिए अंपायर को दोषी ठहराया। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुसीबत मोल लेना आसान है… क्या आपने कभी किसी अंपायर को बिना अपील के किसी को आउट करार देते देखा है।
Once a fixer, always a FIXER.
No bat, no gloves, no appeal — Ishan Kishan just walked out!
Umpire standing like a 🤡
MATCH FIXED. That’s my tweet.#SRHvsMI #SunrisersHyderabad pic.twitter.com/y71y0pH0eP— Jayprakash Tiwari 🇮🇳 (@JPIDN35691) April 23, 2025
ईशान किशन की इस हरकत को देख पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग बिल्कुल खुश नजर नहीं आए। उनका कहना है कि जब अंपायर पैसा ले रहा है तो उसे अपना काम करने दें। आपका काम बैटिंग करना है उस पर ध्यान दें।
ईशान किशन पर लगे मैच फिक्सिंग के आरोप
सोशल मीडिया पर ईशान किशन ट्रेंड करने लगे, कई लोगों ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ईशान तो मुंबई के 12th मैन बनकर खेल रहे थे. Cricket glimpse नाम के एक यूजर ने ‘एक्स’ (ट्विटर) पर लिखा, “मैच फिक्सिंग कुछ इस तरह होती है, कोई अपील भी नहीं करता. अंपायर वाइड का फैसला देने के लिए तैयार था लेकिन अचानक उसने अपनी उंगली उठाई और आउट दे दिया.” जयप्रकाश तिवारी नाम के एक यूजर ने लिखा, “एक बार फिक्सर बनने के बाद, हमेशा फिक्सर ही रहता है. बल्ला नहीं, दस्ताने नहीं, अपील नहीं, इशान किशन बस आउट हो गए! अंपायर ऐसे खड़े रहे जैसे जोकर, मैच फिक्स हो गया हो.”
Ishan Kishan once again proved his loyalty to Mumbai Indians 👇
No edge from bat, no Appeal from MI, still he chose to walk out 😂#SRHvsMI pic.twitter.com/8ASwHycOae
— Ashish Singh 🇮🇳 (@ashishthakur905) April 23, 2025
7 विकेट से जीती मुंबई इंडियंस
144 रनों का पीछा करते हुए रोहित शर्मा ने 70 रनों की शानदार पारी खेली. सूर्यकुमार यादव ने 19 गेंदों में 40 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर अच्छे से मैच को फिनिश किया. मुंबई ने लक्ष्य को 26 गेंद रहते हासिल किया और 7 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है.