
IPL: आज बेंगलुरु का सामना राजस्थान से, RCB घर में हार की हैट्रिक पर…?
RCB vs RR IPL 2025 Match Today : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा।
RCB vs RR IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच है। दोनों टीमों के बीच यह टक्कर बेंगलुरु के घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में आरसीबी की टीम ने अपने घर में चौथी बार खेलने उतरेगी। इससे पहले यहां खेले गए तीन मैचों में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी की कोशिश होगी कि अपने घरेलू पिच पर वह इस सीजन की कम से कम पहली जीत हासिल करें।
RCB होम ग्राउंड पर मिली है हार
आरसीबी की बात करें तो इस टीम ने 8 मैचों में से 5 मैच यानी अपने होम ग्राउंड से बाहर खेले हैं और सभी मैचों में अपना दबदबा कायम रखते हुए जीत दर्ज की है, लेकिन अपने घर में ही इस टीम का हालत खराब है। इस सीजन में आरीसीब ने अपने घरेलू मैदान पर पहला मैच गुजरात से खेला था जिसमें उसे 8 विकेट से हार मिली थी। वहीं दूसरा मैच इस सीजन का आरसीबी ने अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला था जिसमें उन्हें 6 विकेट से हार मिली थी जबकि तीसरे मैच में पंजाब किंग्स ने उन्हें बारिश से बाधित मैच में 5 विकेट से हराया था।
वैभव सूर्यवंशी पर रहेंगी सभी की नजरे
दूसरी ओर, राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल बल्लेबाजी में सबसे बड़े हथियार हैं। उन्होंने 8 मैचों में 307 रन बनाए हैं और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से गेंदबाजों को परेशान किया है। रियान पराग ने भी 212 रनों के साथ अहम योगदान दिया है। गेंदबाजी में वनिंदु हसरंगा ने 9 विकेट लेकर राजस्थान की गेंदबाजी को मजबूती दी है। महेश थीक्षाना और संदीप शर्मा ने क्रमशः 7 और 6 विकेट लिए हैं। इस मैच में 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी पर भी विशेष ध्यान रहेगा। वैभव ने पिछले मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में डेब्यू किया था और 20 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर सबका ध्यान खींचा था।
RCB Vs RR Playing 11 Predicted: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी): विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
- राजस्थान रॉयल्स (आरआर): यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे
IPL में ईशान के आउट पर सहवाग के कमेंट से बवाल, कहा- यह मैच फिक्सिंग…?