
फवाद खान के बाद प्रभास की फिल्म ‘फौजी’ का भी विरोध; कारण है पाकिस्तानी कनेक्शन…?
Prabhas film Boycott: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लोग कभी नहीं भूल सकते। आम लोग से लेकर बॉलीवुड हस्तियां, सभी इस घटना की निंदा कर रहे हैं।
Prabhas film Boycott: वहीं इसका असर ऐसी फिल्मों पर भी देखने को मिल रहा है, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की ‘अबीर गुलाल’ को बैन करने की मांग उठ ही रही है, कि इस बीच प्रभास की ‘फौजी’ का भी विरोध शुरू हो गया है। आखिर क्यों विवादों से घिर गई है ये फिल्म, चलिए जानते हैं।
‘फौजी’ एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें प्रभास एक सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे। इसके निर्देशन हनु राघवपुडी कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी हैं। लेकिन यहां विवादों का कारण फिल्म के लिए कास्ट की गई एक्ट्रेस है।
इस फिल्म में एक्ट्रेस इमान इस्माइल प्रभास के अपोजिट हैं। वह पाकिस्तान मिलिट्री अफसर की बेटी हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी कास्टिंग का विरोध कर रहे हैं, साथ ही फिल्म को भी बायकॉट करने की अपील कर रहे हैं। एक यूजर ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “मैं सभी से अपील करता हूं कि वे तेलुगू इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कचरे को आने न दें।”
वहीं दूसरे यूजर ने फिल्म मेकर्स को टैग करते हुए लिखा, “अभी के अभी इस पाकिस्तानी हीरोइन को फिल्म से बाहर करो।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हम पाकिस्तानी कलाकार का भारतीय सिनेमा में काम करने का कड़ा विरोध करते हैं।”
बता दें कि इमान इस्माइल शॉर्ट फिल्म ‘बीइंग साराह’ में नजर आईं थीं। वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक डांसर, कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं। प्रभास की ‘फौजी’ की तरह ‘अबीर गुलाल’ पर भी बैन की तलवार लटक रही है। यह फिल्म 9 मई 2025 को रिलीज हो रही है लेकिन आतंकवादी हमलों से गुस्साए लोग उनकी फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे हैं।
फिल्म एक रोमांटिक क्रॉस बॉर्डर मूवी है। इसमें बॉर्डर पार की लवस्टोरी को दिखाया गया है। फवाद खान के अपोजिट वाणी कपूर हैं। इनके अलावा सोनी राजदान, सोला जलाल, लीजा हेडन और राहुल वोहरा लीड रोल में हैं। फिल्म का डायरेक्शन आरती एस बागड़ी ने किया है।