
IPL 2025 में RCB का हिट प्रदर्शन जारी, Virat ने रचा धांसू रिकॉर्ड
IPL 2025 Virat Kohli RR vs RCB : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। विराट कोहली के बल्ले से इस सीजन में काफी रन निकल रहे हैं।
IPL 2025 Virat Kohli RR vs RCB : आईपीएल 2025 में यह इस मैदान पर आरसीबी का चौथा मैच था, जिसमें उन्होंने गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के हाथों मात खाई। इसके बाद माना जाने लगा था कि आरसीबी अपने घरेलू मैदान की पिच को ही समझ नहीं पा रही है। ऐसे में गुरुवार रात को मिली जीत और भी खास हो जाती है। इस मैच में आरसीबी ने आरआर को 11 रनों से मात दी। इतने बेहतर प्रदर्शन के बावजूद आरसीबी के लिए यह अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी पर इस सीजन की पहली जीत थी।
ऑरेंज कैप की लिस्ट में शामिल विराट
विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 42 गेंद में 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके साथ ही ऑरेंज कैप लिस्ट में उन्होंने केएल राहुल, एडन मार्करम, मिचेल मार्श, जॉस बटलर, सूर्यकुमार यादव और निकोलस पूरन को पीछे छोड़ दिया।
विराट कोहली का प्रदर्शन जबरदस्त
विराट कोहली की बल्लेबाजी आरसीबी के लिए सबसे खास बात रही है। आरसीबी के पूर्व कप्तान ने गजब की फॉर्म का परिचय दिया है और उनकी बैटिंग पर उनकी टीम की जीत बहुत निर्भर कर रही है। आरसीबी ने जिन मैचों में आईपीएल 2025 में जीत दर्ज की है, उनमें कोहली ने पांच अर्धशतक लगाए हैं। तीन मौकों पर वह नाबाद रहे हैं।
तीन मौकों पर नाबाद विराट कोहली
आरसीबी द्वारा जीते गए मैचों में कोहली के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने नाबाद 59, 31, 67, नाबाद 62, नाबाद 73 और 70 रनों का योगदान दिया है। यह बेजोड़ प्रदर्शन है, जो टीम के टॉप ऑर्डर में निरंतरता और स्थिरता दोनों प्रदान करता है। वहीं, जब आरसीबी इस सीजन में हारी है, तो कोहली ने 7, 22 और एक रन का ही योगदान दिया है।
टी20 में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर
117 – डेविड वॉर्नर
111 – विराट कोहली
110 – क्रिस गेल
101 – बाबर आजम
95 – जोस बटलर
ऐसे में यह साबित हो जाता है कि जब कोई अनुभवी बल्लेबाज ऊपरी क्रम पर लगातार योगदान देता है, तो उसकी टीम को कितना फायदा होता है। इसका एक उदाहरण रोहित शर्मा के हालिया प्रदर्शन और मुंबई इंडियंस की जीत के ग्राफ से भी समझा जा सकता है।
IPL में ईशान के आउट पर सहवाग के कमेंट से बवाल, कहा- यह मैच फिक्सिंग…?