Mathabhanga Police को बड़ी कामयाबी…नाकाबंदी कर 22 किलो गांजा बरामद

Cooch Behar News: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में माथाभांगा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक कार से 22 किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

माथाभांगा थाने की पुलिस टीम ने गुरुवार रात को राज्य हाईवे-16 पर बैरागीरहाट ग्राम पंचायत के अंतर्गत इच्छागंज के पास नियमित नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल की। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी। इसके बजाय, कार में सवार चार लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।

पुलिस की टीम संदेह के आधार पर कार को माथाभांगा थाने ले आई। एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान, कार के फर्श में विशेष रूप से डिब्बों में छिपाकर रखे गए गांजे के 22 पैकेट बरामद किए गए। कार से बरामद गांजे का लगभग 22.496 किलोग्राम है।

यह भी पढ़ें…

Bangal Police पर भड़के मिथुन दा… ‘दंगाग्रस्त इलाकों का तमाशा देख चुपचाप लौट रही

पुलिस ने वाहन के पंजीकृत मालिक और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें…

TMC का आरोप… BJP की शह पर काम कर रहा महिला आयोग और एनआईए

पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने गुप्त जानकारी के आधार पर 75 लाख रुपये के याबा टैबलेट्स की सप्लाई करने के आरोप में एक महिला समेत पांच ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया था। टीम ने इन सभी को कूचबिहार जिले में स्थित कोतवाली थानाक्षेत्र से गिरफ्तार किया था। आरोपियों के पास से 1.50 किलोग्राम याबा टैबलेट्स मिले थे, जिसकी बाजार में कीमत 75 लाख रुपये बताई गई थी।

एक अधिकारी ने बताया था कि गिरफ्तार आरोपी कहां से ये याबा टैबलेट्स लेकर आए थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें…

Murshidabad की घटना पर बोलीं CM Mamta… पश्चिम बंगाल को बदनाम करने का प्रयास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button