CSK vs SRH: चेपॉक में फिर टूटा चेन्नई का ‘घमंड’, हार के बाद भड़के MS Dhoni

CSK vs SRH: CSK के कप्तान एमएस धोनी ने टूर्नामेंट में मिली सातवीं हार के बाद बल्लेबाजों को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि आपको परिस्थितियों का आकलन करना होगा।

CSK vs SRH : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 43वें मैच में शुक्रवार (25 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 5 विकेट से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हरा दिया। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद की यह पहली जीत है। इसी सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेन्नई में अपना पहला मैच जीता। उसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने 15 साल बाद चेन्नई में अपना पहला मैच जीता और अब SRH ने आईपीएल इतिहास में चेन्नई में CSK के खिलाफ अपना पहला मैच जीता।

क्या रहा मैच का हाल?

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई सुपर किंग्स 19.5 ओवर में 154 पर आउट हो गई। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 18.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बना लिए।

सुपरकिंग्स की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में चार छक्कों और एक चौके से सर्वाधिक 42 रन बनाए। युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 19 गेंद में छह चौकों से 30 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा दीपक हुड्डा (22) और रविंद्र जडेजा (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए। धोनी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम बल्लेबाजी के लिए बेहतर हालात का फायदा नहीं उठा पाई।

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए इशान किशन ने 44 और कामिंडु मेंडिस ने नाबाद 32 रन बनाए। अभिषेक शर्मा बगैर खाता खोले आउट हुए। ट्रेविस हेड ने 19, हेनरिक क्लासेन ने 7 और अनिकेत वर्मा ने 19 रन बनाए। नितीश कुमार रेड्डी 19 रन बनाकर नाबाद रहे। चेन्नई के लिए नूर अहमद ने 2 विकेट लिए। खलील अहमद, अंशुल कंबोज और रविंद्र जडेजा ने 1-1 विकेट लिए।

CSK कप्तान ने बल्लेबाजी पर फोड़ा ठीकरा

एमएस धोनी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम बल्लेबाजी के लिए बेहतर हालात का फायदा नहीं उठा पाई। धोनी ने पोस्ट मैच प्रेजेटेंशन सेरेमनी में कहा, ‘‘मुझे लगता है कि हम लगातार विकेट खोते रहे। एक और बात यह है कि पहली पारी में विकेट थोड़ा बेहतर था और 155 रन उचित स्कोर नहीं था। गेंद बहुत अधिक टर्न नहीं कर रही थी और कुछ भी असामान्य नहीं था।’’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button