लखनऊ के वियाना होटल में मिले 5 संदिग्ध ओमानी नागरिक, क्या था मकसद?

Lucknow News: लखनऊ के गोमतीनगर स्थित होटल वियाना में ओमान के 5 नागरिक बिना FRRO की सूचना के रुके मिले. पुलिस ने होटल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज की.

Lucknow News: बता दें कि बिना सूचना दिए विभूतिखंड के होटल वियाना इन में ओमान के पांच नागरिकों को ठहराया गया। मामले में पुलिस ने होटल मालिक गौरव कश्यप और मैनेजर आदिल के खिलाफ धोखाधड़ी और विदेशी पंजीकरण अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस और इंटेलिजेंस की सतर्कता से यह मामला उजागर हुआ, जिसके बाद हड़कंप मच गया.

जानकारी के मुताबिक, वियाना होटल में दो महिलाओं सहित पांच ओमानी नागरिक 14 अप्रैल से रुके हुए थे. यह सभी टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे. लेकिन इनके होटल ठहरने की न तो लोकल पुलिस को सूचना दी गई और न ही FRRO (विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय) को. इसके अलावा होटल वियाना विदेशी नागरिकों को ठहराने के लिए पंजीकृत भी नहीं है.

होटल प्रबंधन की इस गंभीर लापरवाही पर जब इंटेलिजेंस यूनिट को इनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं, तो पुलिस ने छापा मारा. जांच के बाद गोमतीनगर थाने में होटल मालिक और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. अब इन विदेशी नागरिकों से पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है कि क्या वे सिर्फ टूरिस्ट के रूप में आए थे या किसी और मकसद से.

इस मामले ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है और होटल इंडस्ट्री को भी यह स्पष्ट संदेश गया है कि विदेशी मेहमानों के ठहराव की पूरी जानकारी देना अनिवार्य है. प्रशासन अब होटल नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है.

Leave a Reply

Back to top button