
KKR vs PBKS : प्लेऑफ का दावा मजबूत करने उतरेगी पंजाब, जानें आंकड़ों में कौन है आगे
KKR vs PBKS : कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम आज आईपीएल के अपने 100वें मैच की मेजबानी करेगा। कोलकाता नाइट राइडर्स को आज के आईपीएल मैच में पंजाब किंग्स से भिड़ना है।
KKR vs PBKS :आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 44वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के बीच प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा. मुल्लांपुर में अपने पहले रोमांचक मुकाबले के बाद एक बार फिर केकेआर (KKR) और पीबीकेएस (PBKS) के घरेलू मैदान पर आमने-सामने होंगी. केकेआर (KKR) तालिका में सातवें स्थान पर है।
केकेआर बनाम पंजाब किंग्स, हेड टू हेड
आईपीएल में KKR और पंजाब किंग्स के बीच टक्कर की बात करें तो कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। केकेआर ने पंजाब के खिलाफ 21 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं पंजाब सिर्फ 13 बार जीत पाई है। हालांकि, इस सीजन में पंजाब की टीम ने अपना दबदबा कायम करते हुए रिकॉर्ड को बेहतर बनाया है।
प्लेऑफ का दावा मजबूत करने उतरेगी पंजाब
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार है और अभी तक पांच मुकाबले जीत चुकी है। आज के इस मैच को जीतकर पंजाब प्लेऑफ की तरफ एक और कदम बढ़ाना चाहेगी। इस समय पंजाब किंग्स के 10 अंक हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर मौजूद है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
केकेआर- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोइन अली/रोवमैन पॉवेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा।
पंजाब- प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़/विशाख विजयकुमार।