UP के कौशांबी में बड़ा हादसा, मिट्टी का टीला ढहने से 5 की मौत

Kaushambi News : यूपी के कौशांबी में मिट्टी का टीला ढहने से 5 महिलाओं की मौत हो गई, जिनमें 3 किशोरियां शामिल हैं। 4 लोग घायल हुए हैं।

Kaushambi News : उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र के टीकर डीह गांव में सोमवार को तालाब में मिट्टी खोदने गए गांव के ही आठ लोग मिट्टी का टीला ढहने से दब गए। इनमें पांच की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के बाद मची चीख-पुकार

घटना के बाद गांव में चीख-पुकार मच गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कौशांबी जिले के थाना कोखराज क्षेत्र के टीकर डीह गांव में सोमवार को तालाब में मिट्टी खोदने के लिए आठ लोग गए थे। टीला ढह जाने के कारण सभी दब गए। इनमें पांच की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। उन सभी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

घायलों का चल रहा इलाज

मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मिट्टी में दबे सभी लोगों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। गंभीर हालत में सभी को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां पर पांच को मृत घोषित किया गया। घायलों का इलाज चल रहा है। शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

घर की पुताई के लिए खोद रहे थे मिट्टी

ग्रामीणों ने बताया कि ये लोग घर की पुताई के लिए मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। तभी टीला ढह गया और यह हादसा हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव सीओ के साथ मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने घायलों और उनके परिजनों से मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना, इसके साथ ही क्षेत्रीय टीम को मौके पर पहुंचकर पूरे मामले में रिपोर्ट देने के लिए निर्देशित किया है।

सीएम योगी ने हादसे का लिया संज्ञान

इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का बुरा हाल है। उधर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कौशांबी में हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

UP के इन जिलों में तूफान और वज्रपात की चेतावनी, मौसम विभाग का अलर्ट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button