RR vs GT: जयपुर में आज राजस्थान से भिड़ेंगे टाइटंस, टेबल टॉपर बने रहना चाहेगी जीटी

RR vs GT : आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स का अब तक का प्रदर्शन काफी कमतर रहा है। आरआर ने अभी तक सिर्फ दो मैच में जीत हासिल की है और सात मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

RR vs GT : शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात टाइटंस की टीम सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंचना होगा. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम आठ मैचों में से छह जीत के साथ 10 टीमों की तालिका में शीर्ष पर काबिज है और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो और जीत की जरूरत है. टाइटंस ने मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है और उसे सिर्फ दो बार हार सामना करना पड़ा है.

राजस्थान के इन खिलाड़ियों पर नजर

राजस्थान की बात करें तो यशस्वी जायसवाल इस टीम के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। जायसवाल 9 मैच में 39 की औसत से 356 रन बना लिए हैं। जायसवाल के अलावा 4 बल्लेबाज 200 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं। इसके बावजूद टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। गेंदबाजी की बात करें तो वानिंदु हसरंगा टॉप विकेटटेकर हैं। हसरंगा 10 विकेट चटका चुके हैं, जबकि जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा क्रमश: 9 और 8 विकेट चटका चुके हैं।

गुजरात टाइटंस के इन खिलाड़ियों पर नजर

गुजरात टाइटंस की बात करें तो इस टीम ने इस बार वो सब कुछ किया है जो किसी भी टीम को सफल बनाने के लिए जरूरी है। टॉप थ्री बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। साई सुदर्शन 417 रन बना चुके हैं। सुदर्शन के अलावा जोस बटलर 356 जबकि शुभमन गिल 305 रन बना चुके हैं। मिडिल ऑर्डर में भी टीम की बल्लेबाजी सही चल रही है। 201 रन बनाकर रदरफोर्ड ने अब तक अच्छा काम किया।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षना, आकाश मधवाल, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे/शुभम दुबे।

गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, साई सुदर्शन, जोस बटलर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा।

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पार की बेशर्मी की हद; कहा…भारत अपने लोगों को खुद ही मरवाता है?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button