Pahalgam Attack के बाद 48 टूरिस्ट प्लेस बंद, जम्मू-कश्मीर में बड़ा फैसला

Pahalgam Attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए 48 पर्यटन स्थलों को पर्यटकों के लिए अस्थायी रूप से बंद किया है।

Pahalgam Attack : जम्मू-कश्मीर सरकार ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़ा फैसला लिया है।  सुरक्षा और सेना के तलाशी अभियान को ध्यान में रखते हुए जम्मू-कश्मीर में खुफिया सूचना के बाद 87 में से 48 पर्यटन स्थल (48 Resorts Closed in J&K) बंद कर दिए हैं। सुरक्षा एजेंसियों की सिफारिश पर उमर सरकार ने यह फैसला लिया है।

पर्यटकों पर आतंकी हमला

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, परिचय पत्र देखे और फिर हिंदू हो कहकर गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं।

क्यों लिया गया फैसला?

जम्मू-कश्मीर सरकार ने फैसला आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान और सुरक्षा समीक्षा को ध्यान में रखते हुए किया है। सरकार ने कश्मीर घाटी में पर्यटकों के लिए 48 पर्यटन स्थलों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक, 87 पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को स्वतंत्र रूप से घूमने की अनुमति है। हालांकि, इनमें से जिन पर्यटक स्थलों को अस्थायी रूप से बंद किया गया है वे या तो आतंकवाद विरोधी तलाशी अभियान का हिस्सा हैं या संवेदनशील स्थानों पर स्थित हैं।

खुफिया जानकारी के अनुसार, पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों के घरों को उड़ाने का बदला लेने के लिए टीआरटी (The Resistance Front) संगठन कुछ खास लोगों की हत्या और बड़े हमले की योजना बना रहा है. इसी वजह से गुलमर्ग, सोनमर्ग और डल झील जैसे संवेदनशील पर्यटन स्थलों पर पुलिस की खास टीमें और एंटी फिदायीन दस्ते तैनात कर दिए गए हैं. आमतौर पर भी घाटी में आतंकी घटनाओं के बाद सुरक्षा बढ़ा दी जाती है.

India-France Rafale Deal: अब समंदर पर भी होगा राफेल का पहरा, भारत-फ्रांस के बीच डील पर मुहर

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button