
Lucknow news : NEET छात्रा के साथ छेड़खानी, हजरतगंज जैसे VIP इलाके का मामला
Lucknow News : लखनऊ के सबसे व्यस्त और VIP इलाका माना जाने वाला हजरतगंज, जहां से एक शर्मनाक घटना सामने आई। NEET की छात्रा के साथ एक युवक ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने की कोशिश की।
Lucknow News : यूपी की राजधानी लखनऊ में आए दिन लड़कियों और महिलाओ से छेड़खानी के मामले सामने आते रहते है। अब ऐसा ही एक मामला लखनऊ के सबसे वीआईपी और व्यस्त इलाके हजरतगंज से सामने आया है। जहां मेडिकल स्टोर से दवा खरीद रही NEET की छात्रा के साथ एक युवक ने रास्ता रोककर छेड़छाड़ करने की कोशिश की। पीड़िता ने जब उसका विरोध किया और आरोपी का वीडियो बनाने लगी, तो युवक ने उसका मोबाइल छीन कर सड़क पर फेंक दिया।
NEET-UG की तैयारी कर रही छात्रा
लखनऊ के हजरतगंज स्थित एलेन कैरियर इंस्टिट्यूट में NEET-UG की कोचिंग ले रही यह छात्रा महराजगंज की रहने वाली है। वह शुक्रवार की सुबह साहू सिनेमा के पास मेडिकल स्टोर से दवा लेने जा रही थी, तभी यह घटना घटी। पीड़िता का कहना है कि जब उसने विरोध किया और आरोपी का वीडियो बनाने लगी, तो युवक ने उसका मोबाइल छीन कर सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद पीड़िता को खुलेआम थप्पड़ मारते हुए आरोपी वहां से फरार हो गया।
हजरतगंज जैसे वीआईपी इलाके का मामला
राजधानी में सरेआम होने वाली ऐसी घटनाओ ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठाए हैं। और हजरतगंज जैसे वीआईपी इलाके में इस तरह की वारदात न केवल शर्मनाक है बल्कि गंभीर भी। महिला सुरक्षा की तमाम दावा कर रही सरकार के ऊपर ऐसी घटनाए एक तरह की धब्बा साबित हो रही है। जब प्रदेश की राजधानी में ही महिलाये सुरक्षित नहीं है तो हम और जिलों की क्या बात कर सकते है।
पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर आरोपी मोईन खान के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट और मोबाइल तोड़ने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. इंस्पेक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक, पुलिस की टीमें आरोपी की तलाश में दबिश दे रही हैं. जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी
UP News : अब गोंडा में भी सास संग भागा दामाद, दुल्हन से टूट गया था रिश्ता