
Raid 2 पर चली सेंसर बोर्ड की कैंची, रिलीज से पहले फिल्म से हटवाए ये सीन्स
Raid 2 : अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर की ‘रेड 2’ की रिलीज से पहले, सेंसर बोर्ड ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के निर्देश दिए हैं। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Raid 2 : रेड अजय देवगन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में शुमार है। अमन पटनायक की भूमिका में उन्होंने जो जान डाली, वो काबिल-ए-तारीफ है। अब एक बार फिर अजय देवगन बड़े पर्दे पर अमन पटनायक बनकर भ्रष्टाचार को साफ करते हुए दिखाई देंगे। फिल्म सिर्फ एक दिन बाद ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। मगर रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड ने अपनी पैनी नजर डाली और एक सीन को हटवा दिया, साथ ही कई बदलाव कर दिए।
बदले गए दो डायलॉग्स
‘बॉलीवुड हंगामा’ की रिपोर्ट के मुताबिक, CBFC ने ‘रेड 2’ को हरी झंडी तो दी है। कोई सीन कट नहीं किया है। सब कुछ उन्होंने वैसे ही जाने दिया है। मगर बोर्ड ने फिल्ममेकर्स से दो डायलॉग्स बदलने के लिए कहा है। साथ ही उन्होंने मूवी से 8 सेकेंड के डायलॉग्स को हटा दिया है।
फिल्म को मिला यूए सर्टिफिकेट
फिल्म ‘रेड 2’ को सेंसर बोर्ड से यूए सर्टिफिकेट मिला है। वहीं फिल्म 2 घंटे, 30 मिनट और 53 सेकंड लंबी बताई जा रही है। रेड 2 को मार्च में सीबीएफसी से अपना सेंसर सर्टिफिकेट मिला था।
राजकुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन के साथ रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला, अमित सियाल और सुप्रिया पाठक प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
बॉलीवुड डेब्यू करेंगी अजय देवगन की बेटी Nysa Devgan? मनीष मल्होत्रा ने दिए संकेत