
DC और KKR के बीच दिल्ली का दंगल, टेबल टॉपर बन सकती है अक्षर की सेना
DC vs KKR IPL 2025 : आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर अपने घर में कोलकाता से है। अगर DC आज का दंगल जीती तो टेबल टॉपर बन सकती है।
DC vs KKR IPL 2025 : आईपीएल 2025 का 48वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच ये मुकाबला 29 अप्रैल को शाम 7.30 बजे से होगा। मैच से पहले जानते हैं DC या KKR में से कौन किस पर भारी पड़ सकता है, दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 और पिच रिपोर्ट के साथ-साथ मौसम का हाल।
दिल्ली का प्रदर्शन गिर रहा
IPL 2025 की शुरुआत में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुवाई में शानदार लय पकड़ी थी। लेकिन अब टीम के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की फॉर्म में आई गिरावट भी इस संकट की बड़ी वजह है। केएल राहुल ने दिल्ली लौटने के बाद पिछले पांच मैचों में उन्होंने सिर्फ 179 रन बनाए हैं, वह भी घटते स्ट्राइक रेट (127.85) के साथ।
दोनों टीमों का हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
सबसे पहले जान लेते हैं कि DC और KKR के बीच कितनी बार भिड़ंत हुई और कौन कितनी बार बाजी मार चुका है। आंकड़ों पर नजर डालें, तो दिल्ली और कोलकाता के बीच 34 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं जीत हार के आंकड़े को देखें तो केकेआर की टीमें आगे नजर आती है। 34 मैचों में से 18 बार KKR विनर रही है, जबकि 15 मैच में DC की जीत हुई है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का कोई रिजल्ट नहीं आया था।
कैसा होगा पिच का मिजाज
पिच नंबर 5 पर मुकाबला होगा जो स्टेडियम के बीच में है, जिससे किसी एक साइड का फायदा बल्लेबाज़ों को नहीं मिलेगा। पिछले मैच में धीमी और कम उछाल वाली पिच पर रन बनाना मुश्किल था, इस बार बेहतर पिच की उम्मीद है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसी, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विप्राज निगम, मिचेल स्टार्क, चमेरेरा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्ला गुरबाज, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रोवमैन पॉवेल, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती
IPL 2025 : Vaibhav Suryavanshi ने एक पारी में तोड़ दिए कई रिकॉर्ड, चकाचौंध में फीके पड़ गए धुरंधर