
मंदिर में दीवार गिरने से 7 की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
Simhachalam temple incident : भारी बारिश के कारण एक दीवार कतार मार्ग के पास स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास अचानक ढह गई। बताया जा रहा है कि दीवार नई बनी थी और बारिश के चलते मिट्टी ढीली हो जाने से यह हादसा हुआ।
Simhachalam temple incident : आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम जिले के प्रसिद्ध सिंहचलम मंदिर के पास बुधवार तडक़े दीवार गिरने से तीन महिलाओं समेत कम से कम 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई घायल हो गए। घटना कथित तौर पर तडक़े करीब तीन बजे घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारी बारिश और तेज हवा के कारण दीवर गिर गई। हादसे के समय काफी संख्या में श्रद्धालु वार्षिक चंदनोत्सवम उत्सव के अवसर पर श्री वराह लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी के निजरूपा दर्शन के लिए 300 रुपए की टिकट खरीदने के लिए लाइन में इंतजार कर रहे थे।
7 लोगों की मौत
घटना के बारे में एसडीआरएफ के एक जवान ने बताया कि घटना रात करीब 2:30 बजे हई थी। घटना में 7 लोगों की मौत हो गई। 2 लोग घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। एसडीआरएफ के जवान ने बताया कि जैसे ही हमें घटना की सूचना मिली हम लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
वहीं, हादसे के बारे में भाजपा के पूर्व एमएलसी माधव ने भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जो अक्षय तृतीया के अवसर पर घटी है। सरकार घटना की जांच करेगी और पीड़ितों को मुआवजा देगी।