
Kuldeep-Rinku थप्पड़ कांड को KKR ने किया खारिज, वीडियो जारी कर दिखाया याराना
Kuldeep-Rinku Viral Video: KKR और Delhi Capitals के मैच के बाद कुलदीप और रिंकू का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें कुलदीप लाइव टीवी पर रिंकू को दो बार थप्पड़ मारते हुए दिख रहे हैं।
Kuldeep-Rinku Viral Video: कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और रिंकू सिंह (Rinku Singh) का एक वीडियो वायरल है. इसमें कुलदीप, रिंकू सिंह को थप्पड़ जड़ते दिख रहे हैं। कुलदीप ने आईपीएल मैच में हार के बाद (KKR) के बैट्समैन रिंकू सिंह दो बार थप्पड़ मारा। यह घटना मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और KKR के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए आईपीएल मुकाबले के बाद हुई। इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस हैरत में पड़ गए थे कि आखिर किस कारण कुलदीप ने रिंकू को थप्पड़ लगाए।
क्या है पूरा मामला?
वीडियो देखकर लग रहा था कि कुलदीप ने मजाकिया अंदाज में रिंकू के चेहरे पर दो बार थप्पड़ मारे, जिससे केकेआर का यह बल्लेबाज असमंजस में पड़ गया। भारतीय टीम के लिए साथ खेलने वाले कुलदीप और रिंकू के बीच अच्छी दोस्ती है और यह दोनों खिलाड़ी अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के दौरान खुश नजर आ रहे थे। वीडियो में भी दिखा था कि रिंकू हंस-हंस कर बातें कर रहे हैं, लेकिन तभी किसी बात पर कुलदीप रिंकू को थप्पड़ मार देते हैं। इसके बाद रिंकू हैरानी भरी नजर से कुलदीप को देखते हैं और फिर से कुलदीप रिंकू को थप्पड़ मारते हैं।
Media (𝘴𝘢𝘯𝘴𝘢𝘯𝘪) vs (𝘥𝘰𝘴𝘵𝘰𝘯 𝘬𝘦 𝘣𝘦𝘦𝘤𝘩 𝘬𝘢) Reality!
𝘎𝘦𝘩𝘳𝘪 𝘥𝘰𝘴𝘵𝘪 feat. our talented UP boys 😂 pic.twitter.com/2fY749CSXf
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 30, 2025
कुलदीप-रिंकू का दिखा याराना
विवाद उठने के बाद केकेआर ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुलदीप और रिंकू का याराना दिख रहा है। इस वीडियो में दोनों ‘लव’ का साइन बनाते दिख रहे हैं और एक दूसरे के कंधे पर हाथ डालकर खड़े हैं। वीडियो में आगे दोनों के बीच कितनी गहरी दोस्ती है उसे दर्शाया गया है।
IPL में वैभव सूर्यवंशी का आया तूफान, बिहार सरकार देगी लाखों का इनाम…