CSK vs PBKS: चेन्नई और पंजाब में होगी जंग, किसका होगा पलड़ा भारी…

CSK vs PBKS: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में आज चेन्नई और पंजाब के बीच आईपीएल मैच खेला जाएगा। इस सीजन लगातार हार झेल रही CSK के लिए पंजाब की मुश्किल चुनौती का सामना करना होगा।

CSK vs PBKS: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 49वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का बुधवार (30 अप्रैल) को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) से सामना होगा। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। हारने पर वह प्लेऑफ की रेस से बाहर होगी। सीएसके 9 मैच में चार अंक के साथ सबसे निचले स्थान पर है। पंजाब किंग्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है। श्रेयस अय्यर की टीम चेन्नई को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंचना चाहेगी।

अंक तालिका में सबसे नीचे CSK

पांच बार की चैंपियन टीम अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. नौ मैचों में चेन्नई को सिर्फ दो में जीत मिली है और सात में हार का सामना करना पड़ा है. टीम के खाते में सिर्फ चार अंक हैं. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है. टीम वर्तमान में नौ मैचों में पांच जीत, तीन हार और एक बेनतीजे मुकाबले के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. उसके खाते में 11 अंक हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड 

चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का IPL में अब तक 31 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें पंजाब की टीम ने 15 बार बाजी मारी है। वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 16 बार पंजाब किंग्स को पटखनी दी है। हालांकि, पिछले 5 मैचों में पंजाब की टीम का पलड़ा भारी रहा है। पंजाब ने 5 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

चेन्नई सुपर किंग्स- शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, दीपक हुडा, सैम करन, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, खलील अहमद, मतीशा पथिराना।

पंजाब किंग्स- प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई/जेवियर बार्टलेट, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

 

 

Leave a Reply

Back to top button