
Raid 2 Review: एक बार फिर रेड मारने निकले अजय देवगन, पढ़ें स्पॉइलर फ्री रिव्यू
Raid 2 Review: अजय देवगन-रितेश देशमुख और वाणी कपूर की जिस फिल्म का ऑडियंस को लंबे समय से इंतजार था वह फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
Raid 2 Review: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेड 2’ आज 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका लोग ट्रेलर के बाद से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. फिल्म रेड-2, 2018 में आई रेड फिल्म का ही सीक्वल पार्ट है, जिसमें फिर से एक बार अजय देवगन नेताओं के भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए नजर आए हैं। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर बाहर निकले दर्शकों ने अजय देवगन की फिल्म को लेकर क्या बोला है।
कुछ ऐसी है ‘रेड-2’ की कहानी (स्पॉइलर)
रेड 2 की कहानी इनकम टैक्स अफसर अजय देवगन की है. इस बार उनके निशाने पर रितेश देशमुख हैं। ‘रेड’ की ही तरह ‘रेड-2’ की कहानी भी ईमानदार आयकर अधिकारी अमय पटनायक के इर्द-गिर्द घूमती है। अमय पटनायक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगता है इसलिए उनका ट्रांसफर हो जाता है। अमय पटनायक देखता है कि भोज में दादा भाई (रितेश देशमुख), एक स्थानीय राजनेता, जनता के बहुत प्रिय हैं। अमय को कुछ गड़बड़ लगती है। वह दादा भाई के घर और दफ्तरों पर छापे मारता है। आगे क्या होता है, ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।
रेड 2 में एक्टिंग
अजय देवगन एक स्टाइल है एक्टिंग का और रेड 2 में वह नजर भी आता है. उनकी सीरियस कैरेक्टर है और उसे बखूबी उन्होंने परदे पर उतारा है. वाणी कपूर का ऐसा रोल है, वह कोई भी एक्ट्रेस कर सकती थीं. फिल्म के विलेन यानी रितेश देशमुख इम्प्रेस करने में नाकाम रहते हैं. सौरभ शुक्ला ने अच्छा काम किया है. लेकिन उनका कैरेक्टर ठूंसा हुआ सा जान पड़ता है.
फिल्म देखें या नहीं?
अगर आपको ‘रेड’ पसंद आई थी तो आपको ‘रेड-2’ भी पसंद आएगी। हालांकि, बहुत ज्यादा उम्मीदें मत रखिएगा क्योंकि यहां विलन को ताकवर दिखाया गया, लेकिन सिर्फ तब तक जब तक अमय पटनायक से उसकी मुलाकात नहीं होती है। जैसे ही अमय पटनायक आता है, विलन की बहुत कमजोर दिखने लगता है।
दर्शक बताते हैं कि फिल्म में अजय देवगन और रितेश देशमुख, दोनों की दमदार एक्टिंग देखने को मिलती है और फिल्म के आखिरी में इसके अगले पार्ट को लेकर भी हिंट दिया गया है, जिसका अब बेसब्री से इंतजार रहेगा
Raid 2 के साथ आज ये फिल्म भी रिलीज
आपको बता दें कि आज रेड-2 के संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी ‘द भूतनी’ फिल्म भी रिलीज हुई है. लेकिन लोग रेड 2 के लिए सिनेमाघरों में पहुंच रहे हैं. अजय देवगन को दर्शक एक बार फिर से अमन पटनायक को उसी ईमानदार आयकर अधिकारी के रूप में देखने के लिए लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे. आपको बता दें कि फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, वाणी कपूर, सौरभ शुक्ला जैसे एक्टर हैं.