WAVES 2025 के शुभारम्भ के साथ बॉलीवुड सितारों का मेला, इंडस्ट्री को मिली ग्लोबल पहचान

WAVES Summit 2025 : मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 का शुभारंभ किया. इस चार दिवसीय कार्यक्रम में करण जौहर, दीपिका पादुकोण, आमिर खान, शाहरुख खान सहित कई बड़े सितारे शामिल हुए।

WAVES Summit 2025 : पीएम नरेंद्र मोदी आज मुंबई के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (वेव्स) का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस ऐतिहासिक और शानदार शुरुआत के लिए मैं देश और विदेश के सभी महानुभावों को बहुत बहुत बधाई देता हूं। आप सबका अभिनंदन करता हूं। आज एक मई है। आज से 112 साल पहले 3 मई 1913, को भारत में पहली फीचर फिल्म राजा हरिश्चंद्र रीलीज हुई थी। इसके निर्माता दादा साहब फाल्के थे। कल ही उनकी जन्म जयंती थी। बीती एक सदी में भारतीय सिनेमा ने भारत को दुनिया के कोने-कोने में ले जाने में सफलता पाई है। रूस में राजकपूर की पॉपुलैरिटी है।

क्रिएटिविटी का अथाह संसार है वेव्स-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘आज यहां मुंबई में 100 से अधिक देशों के artist, investors और policy makers एक साथ एक ही छत के नीचे एकत्र हुए हैं. एक तरह से आज यहां ग्लोबल और global creativity के एक ग्लोबल इकोसिस्टम की नींव रखी जा रही है. World Audio Visual And Entertainment Summit यानि WAVES… ये सिर्फ एक acronym नहीं है, ये वाकई एक Wave है -Culture की, Creativity की, Universal Connect की।

उन्होंने आगे कहा, ‘WAVES एक ऐसा global platform है, जो आप जैसे हर artist, हर creator का है. जहां हर कलाकार, हर युवा एक नए idea के साथ creative world के साथ जुड़ेगा. क्रिएटिविटी का अथाह संसार है वेव्स. यहां हर युवा एक नए आइडिया के साथ क्रिएटिव दुनिया से जुड़ेगा.’

100 से अधिक देशों में भारतीय फिल्में रिलीज होती है

पीएम मोदी ने वर्ल्डवाइड भारतीय फिल्मों की मजबूती पर भी बात की. आज के समय इंडियन फिल्में 100 से ज्यादा देशों में रिली होती है. लोग यहां की कहानियों को समझना चाहते हैं और जानना चाहते हैं. साथ ही ओटीटी 10 फीसदी बढ़ा है और स्क्रीन माइक्रो होती जा रही है और इसका प्रभाव विशाल होता जा रहा है.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जीडीपी ग्रोथ

म्यूजिक इंडस्ट्री, फैशन, फिल्में, कंटेंट और डिजिटल इंडस्ट्री ग्लोबल हब बन चुका है. इससे जरिए जीडीपी ग्रोथ में भी मदद मिलेगी. पीएम मोदी ने इंडस्ट्री को ये भी विश्वास दिलाया कि तरक्की के रास्तें में भारत सरकार भी पूरा साथ देगी

 

 

Back to top button