
PBKS vs LSG : लखनऊ के नवाब या पंजाब के शेर, जानें अब तक कौन पड़ा है भारी
PBKS vs LSG : धर्मशाला के स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रविवार 4 मई को यी आज बेहद अहम मैच खेला जाएगा।
PBKS vs LSG Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में रविवार 4 मई को डबल हेडर मुकाबले में शाम को दूसरा मैच पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला धर्मशाला में एसपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। पॉइंट्स टेबल में 13 अंकों के साथ चौथे पायदान पर काबिज श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब और छठे नंबर पर ऋषभ पंत के नेतृत्व वाली एलएसजी दोनों के लिए ही प्लेऑफ के लिहाज से मैच काफी अहम है। सबसे खास बात ये है कि इस मैदान पर इस सीजन का ये पहला मैच है। इस अहम मैच से पहले आपको धर्मशाला की पिच रिपोर्ट के बारे में बताते हैं।
धर्मशाला की पिच रिपोर्ट
धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करें तो यहां खासतौर पर नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है। हालांकि, यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने कुछ बड़े स्कोर किए हैं। अगर ऐसा होता है तो रन चेज करने वाली टीम को परेशानी हो सकती है। बता दें कि यहां हाल ही में नई हाइब्रिड पिच बनाई गई है, जिस पर लगातार अच्छा बाउंस मिलता है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों का आमना-सामना कुल 5 बार हुआ है। जिसमें से एलएसजी ने तीन मैचों में बाजी मारी है तो वहीं पीबीकेएस को सिर्फ दो मैचों में सफलता मिली है। इस तरह हेड टू हेड में लखनऊ को एक मैच की बढ़त हासिल है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
लखनऊ सुपर जाइंट्स : मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई.
पंजाब किंग्स : प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह