NIA जल्द करेगी खुलासा…100 जगह रेड, 3000 से पूछताछ; पहलगाम तक कैसे पहुंचे आतंकी?

Pahalgam Attack: श्रीनगर के पहलगाम आतंकी हमले की जांच एनआईए कर रही है. पूरी टीम यहाँ डेरा डाले हुई है. उम्मीद है कि जांच एजेंसी के महानिदेशक आज श्रीनगर से दिल्ली लौट सकते हैं. जहां वो गृह मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे.

Pahalgam Attack: NIA के महानिदेशक (DG) सदानंद दाते आज श्रीनगर से दिल्ली लौट सकते हैं और पहलगाम आतंकी हमले पर प्रारंभिक रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपेंगे. इस हमले को लेकर केंद्र सरकार बेहद गंभीर है और जांच एजेंसियों को सभी पहलुओं की गहन पड़ताल के निर्देश दिए गए हैं.

अपने दौरे के दौरान DG एनआईए ने बाइसारन घाटी का दौरा किया और मौके पर जांच की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक भी की. इस बैठक में मौजूदा सुरक्षा हालात की समीक्षा के साथ-साथ खुफिया तंत्र को मजबूत करने और साझा सूचनाओं के बेहतर आदान-प्रदान पर जोर दिया.

सुरक्षा एजेंसियों ने किया 100 ठिकानों पर छापेमारी

इस बीच, जम्मू-कश्मीर पुलिस (JKP), सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने संयुक्त अभियान चलाते हुए गिरफ्तार ओवरग्राउंड वर्करों (OGWs) से जुड़े लगभग 100 ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान प्रतिबंधित आतंकी संगठन अल-उमर मुजाहिदीन के संस्थापक मुश्ताक अहमद जरगर उर्फ लत्रम के घर की भी तलाशी ली गई. जरगर वही आतंकी है जिसे 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान IC-814 के अपहरण के बाद छोड़ा गया था.

एनआईए ने की 3000 संदिग्धों से पूछताछ

एनआईए और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अब तक 90 ओजीडब्ल्यू के खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया है, जबकि करीब 3,000 संदिग्धों से पूछताछ की गई है. जांच एजेंसियों का मानना है कि इस हमले के पीछे गहरी साजिश है, जिसकी परतें धीरे-धीरे खुल रही हैं. केंद्रीय गृह मंत्रालय इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति तय करेगा, और सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद करने के निर्देश जारी कर सकता है.

हुआ था आतंकी हमला

पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी भाग खड़े हुए. घटना के बाद एनआईए ने अटैक की जांच भी शुरू कर दी थी. एनआईए के अधिकारियों ने घटना में जान गंवाने वालों को परिजनों से भी बात की जो उस वक्त उनके साथ थे. जांच टीम घटना के तह तक पहुंचने की कोशिश कर ही है कि आखिर आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना क्यों बनाया.

यह भी पढ़े: भारत सरकार का पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक… बंद किये सभी व्यापार?

Back to top button