
कानपुर में भीषण अग्निकांड, एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत
Kanpur Fire: कानपुर के थाना चमन गंज इलाके के गांधी नगर में स्थित पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग लग गई। इस घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई।
Kanpur Fire: उत्तर प्रदेश के कानपुर के चमनगंज इलाके में रविवार रात एक पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में पति-पत्नी और उनके तीन बच्चे शामिल हैं। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। बचाव कार्य में दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां लगी रहीं और 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
5 लोगों की मिली जली हुई लाशें
UP में कानपुर के चमनगंज के गांधी नगर में स्थित बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से जूता कारोबारी संजय अग्रवाल (45), उनकी पत्नी अनीता अग्रवाल (42), और उनकी तीन बेटिया, काव्या (13), प्रियांशी (9), और काव्यांशी (7) की जलकर मौत हो गई। आग इमारत में स्थित जूता फैक्ट्री में लगी, जो तेजी से ऊपरी मंजिलों तक फैल गई। जहाँ कारोबारी का परिवार रहता था। आग बुझी.. तो यहाँ जली हुई लाशें मिली.. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।
डीसीपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि आग लगने के बाद दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने पहले तीन लोगों के फंसे होने की बात कही थी, लेकिन बाद में पता चला कि इमारत में फंसे सभी पांच लोगों की मौत हो गई है। डीसीपी ने कहा था कि मेडिकल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं थीं। आग बुझाने के लिए लगातार प्रयास किए गए। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसे काबू करने में काफी समय लग गया।