पंजाब किंग्स की LSG से जीत SRH के लिए मुश्किल, प्लेऑफ्स की रेस में रोड़ा

IPL 2025 के प्लेऑफ्स की दौड़ के बीच पंजाब किंग्स की एलएसजी पर जीत सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बुरी खबर है। पंजाब किंग्स की जीत से सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है।

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के 54वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS)ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 37 रन से हराया। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 236 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 7 विकेट पर 199 रन बनाए। पंजाब की इस जीत से ना सिर्फ लखनऊ की टीम को नुकसान पहुंचा है, बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम यहां से एक भी हार को अफॉर्ड नहीं कर सकती।

SRH के लिए समस्या

PBKS 11 मैचों के बाद 15 अंकों के साथ श्रेयस अय्यर की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई। RCB 16 अंकों के साथ टॉप पर है। LSG से पंजाब किंग्स की जीत SRH लिए बुरी खबर की तरह आई, क्योंकि अब उनके प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने की संभावना लगभग खत्म हो गई है।

हैदराबाद टूर्नामेंट से हो सकती है बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पीबीकेएस ने पहले ही क्रमशः 16 और 15 अंक हासिल कर लिए हैं। मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के खाते में 14-14 अंक हैं और वे मंगलवार (6 मई) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2025 के 56वें ​​लीग मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। उनमें से कम से कम एक 14 से अधिक अंकों के साथ समाप्त होगा, जिसका अर्थ है कि SRH लीग तालिका में चौथे से ऊपर नहीं जा सकती।

अगर MI और GT के बीच मैच बारिश की भेंट चढ़ जाता है और दोनों के एक-एक अंक मिलता है तो दोनों के 15-15 अंक हो जाएंगे और इस तरह हैदराबाद की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। अभी तक राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ही आईपीएल 2025 से एलिमिनेट हुई हैं।

मैच की बात करे तो, धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने प्रभसिमरन की धमाकेदार पारी की बदौलत LSG की टीम को 37 रनों से धूल चटाई। पंजाब की इस धमाकेदार जीत में कप्तान अय्यर का भी अहम योगदान रहा, जिन्होंने 25 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 236 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में LSG की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 199 रन ही बना सकी। इस तरह पंजाब किंग्स ने धर्मशाला में बड़ा कमाल कर दिया।

 

Back to top button