
Gujarat Board की कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी, सामान्य स्ट्रीम में बनासकांठा अव्वल
Gujarat Board 12th Result: गुजरात माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) ने सोमवार को गुजरात बोर्ड की कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल पनसेरिया और कुबेर डिडोर ने परिणामों की घोषणा की।
गुजरात सरकार में मंत्री कुबेर डिंडोर ने 12वीं के बोर्ड रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया, “2024-2025 में हमने फरवरी-मार्च 2025 के दौरान कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम और सामान्य स्ट्रीम परीक्षाएं आयोजित कीं और उनके साथ 2025 में गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा भी आयोजित की। आज, हमने विज्ञान स्ट्रीम, सामान्य स्ट्रीम और गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के परिणामों की घोषणा की है।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे इन परिणामों की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। इस वर्ष, कक्षा 12 विज्ञान स्ट्रीम के लिए 152 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 1,00,725 छात्र नामांकित थे, जिनमें से 1,00,575 छात्र परीक्षा में शामिल हुए और 83,987 छात्र पास हुए हैं।”
सामान्य स्ट्रीम में बनासकांठा अव्वल
कुबेर डिंडोर ने बताया कि सामान्य स्ट्रीम का परिणाम 93.7 प्रतिशत रहा है। इसके अलावा, सामान्य स्ट्रीम में बनासकांठा जिला 97.20 प्रतिशत के साथ राज्य में पहले स्थान पर है। साइंस स्ट्रीम में मोरबी जिला का रिजल्ट 92.51 प्रतिशत रहा, जबकि दाहोद 59 प्रतिशत के साथ सबसे अंतिम स्थान पर है।
यह भी पढ़ें…
NEET UG 2025: नीट यूजी परीक्षा कल, जानें ड्रेस कोड और डॉक्यूमेंट लिस्ट
17 मार्च तक चली परीक्षा
इस साल जीएसईबी द्वारा गुजरात बोर्ड 12वीं परीक्षाएं 20 फरवरी से 10 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गई थीं. हालांकि जनरल स्ट्रीम की परीक्षाएं 17 मार्च 2025 तक चली थीं.
बोर्ड की वेबसाइट पर परिणाम घोषित होने में 10 मिनट की देरी हुई। बता दें कि 12वीं सामान्य स्ट्रीम के परिणाम में 3 लाख 37 हजार से अधिक विद्यार्थी पास हुए हैं। विज्ञान स्ट्रीम में मोरबी जिला प्रथम स्थान पर है।
यह भी पढ़ें…
भारत में वर्किंग वुमन की संख्या में तेजी से इजाफा, आवेदनों में 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल पनशेरिया ने प्रतिष्ठित बोर्ड परीक्षा पास करने वाले छात्रों को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा-12 विज्ञान स्ट्रीम, सामान्य स्ट्रीम, व्यावसायिक स्ट्रीम, यू.यू.बी. स्ट्रीम, जीयूजेसीईटी-2025 और संस्कृत मध्यमा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं.”
Gujarat 12th Result 2025: गुजरात बोर्ड 12वीं के नतीजे ऐसे कर सकते हैं चेक
* सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाएं.
* फिर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें और अपनी स्ट्रीम चुनें.
* उसके बाद अपनी सीट संख्या दर्ज करें.
* अब सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें.
* आगे की जरूरत के लिए मार्कशीट को डाउनलोड करके प्रिंट करा लें.
यह भी पढ़ें…