
प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन में हुई तगड़ी मारपीट, खूब चले थप्पड़ और लात-घूंसे
Madhya Pradesh news: सोशल मीडिया पर मध्य प्रदेश में खरगोन के एक सरकारी स्कूल का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों को काफी ज्यादा हैरानी हो रही है.
एक स्कूल में महिला प्रिंसीपल और लाइब्रेरियन आपस में बुरी तरह लड़ती नजर आ रही है. दोनों के बीच ऐसी गुत्थम गुत्था हुई कि बच्चे भी देखकर दंग रह गए. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
स्कूल शिक्षा का मंदिर है, जहां बच्चों को पढ़ा-लिखाकर एक अच्छा नागरिक बनाया जाता है और ये शिक्षा उसे एक टीचर देते हैं जो उन्हें नैतिक मूल्यों का ज्ञान भी देते हैं. यही कारण है कि एक बच्चों के जीवन में टीचर काफी अहम होती है, लेकिन इन दिनों एमपी से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक ये घटना खरगोन जिले के सरकारी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय का है. यहां एक मामूली सी बात को लेकर महिला प्राचार्य और लाइब्रेरियन आपस में बुरी तरह भिड़ गईं. ये मामला पहले बातों से शुरू हुआ इसके बाद ये मामला हाथापाई तक पहुंच गया. दोनों महिला शिक्षक स्कूल परिसर में एक- दूसरे के बाल पकड़कर थप्पड़ मारती रहीं और पास खड़े एक शख्स ने इसे अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया जो लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.
Full Clip of Kalesh b/w Librarian Madam and Principal Ma’am: pic.twitter.com/V6jqRK7Tpe
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 4, 2025
@gharkekalesh
वीडियो में नजर आ रहा है कि इस लड़ाई की शुरुआत पहले बातचीत से होती है और फिर दोनों एक दूसरे का अपने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगती है. इसके कुछ देर बात बढ़ जाती है और इसी दौरान प्रिंसिपल ने लाइब्रेरियन का फोन छीन लिया औऱ जमीन पर पटककर तोड़ दिया. मोबाइल टूटे जाने पर लाइब्रेरियन प्रिंसिपल से भिड़ गई और फिर दोनों ने एक दूसरे के बाल पकड़कर मारपीट की. घटना के समय कई अन्य शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी लड़ाई रोकने की कोशिश नहीं की. उल्टा कई लोग वीडियो बनाने में व्यस्त रहे.
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर इस तरीके से टीचर आपस में लड़ेगे तो बच्चों पर क्या असप पड़ेगा. वहीं दूसरे ने लिखा कि भाईसाहब मैटर क्या जो इतना रायता फैल गया.’
दोनों ने थाने में की शिकायत
स्कूल में मारपीट होने के बाद प्रिंसिपल और लाइब्रेरियन दोनों मेनगांव थाने पहुंचीं और शिकायत की. दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए शिकायत की. मेडिकल के लिए दोनों को अस्पताल भेजा गया. बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल ICU में भर्ती हो गईं. तो वहीं लाइब्रेरियन जनरल वॉर्ड में भर्ती हुईं.