इरफान के बेटे बाबिल खान के सपोर्ट में उतरे फिल्मी सितारे, वीडियो पर किया रिएक्ट

Babil Khan Video: बाबिल खान ने इंस्टाग्राम पर वापसी कर ली है और अब बहुत से बॉलीवुड सेलेब्स ने एक्टर को सपोर्ट करते हुए पोस्ट किया है।

Babil Khan Video: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने बीत रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर तहलका मचा दिया. बाबिल ने अपने वीडियो में बॉलीवुड को जमकर कोसते हुए इंडस्ट्री को फेक और रूड बताया था. इस वीडियो में उन्होंने अनन्या पांडे, अर्जुन कपूर, शनाया कपूर,राघव जुयाल, सिद्धांत चतुर्वेदी सहित कई लोगों के नाम लिए थे, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होते ही एक्टर ने इस वीडियो के साथ ही अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी डिलीट कर दिया था. हालांकि, फिर कुछ बाद ही वह इंस्टाग्राम पर वापस आ गए।

अनन्या पांडे ने बाबिल को किया सपोर्ट

बाबिल ने अपने वीडियो में अनन्या का नाम भी लिया था। हालांकि इस विवाद और बहस के बीच एक्ट्रेस ने उन्हें सपोर्ट किया। अनन्या ने बाबिल के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, “बाबिल, आपके लिए सिर्फ प्यार और अच्छी ऊर्जा, हमेशा आपके साथ।”

हर्षवर्धन राणे ने दी सलाह

हर्षवर्धन राणे ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, “प्रिय बाबिल खान, आपको एक्टिंग में भगवान का जेनेटिक आशीर्वाद मिला है। हमें विरासत को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, प्लीज कला को अपना बेस्ट दें और परेशानियों से दूर रहने के लिए आफ्टरपार्टी और इवेंट से बचें। अगर आप उन्हें इजाजत नहीं देंगे, तो लोग आपके साथ बुरा व्यवहार नहीं करेंगे। आपको खड़े होने की जरूरत है। खड़े होने के लिए, आपको ताकत की आवश्यकता होगी, इसलिए ध्यान रखें। शराब और ऐसी किसी भी चीज से दूर रहें।

रिद्धि डोगरा ने कही ये बात

इसके अलावा रिद्धि डोगरा ने भी एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि बाबिल के टूटने का वीडियो देखकर हैरान तो हुई, लेकिन आश्चर्य नहीं हुआ। मैं तुम्हें पूरी तरह से समझती हूं। हां, यह जगह साधारण लोगों के लिए नहीं है। यह बिलकुल भी नहीं है। आपको अपनी सुरक्षा करनी होगी। बाबिल ध्यान रखना।

राघव जुयाल ने उनकी मां सुतपा से की बात

राघव जुयाल ने बताया कि बाबिल के वीडियो शेयर करने के तुरंत बाद उन्होंने उनकी मां सुतपा से बात की थी। राघव ने कहा, “मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उसने ऐसा क्यों कहा। अगर आपने मेरे इंस्टाग्राम पोस्ट देखे हैं, तो मैंने हमेशा उसका बहुत साथ दिया है। वह जाहिर तौर पर बहुत परेशान है। मैंने उसकी मां सुतापा मैम से बात की और उन्होंने कहा कि वह एंग्जाइटी अटैक से गुज़र रहा है। वह हैदराबाद में है। उसे कल शूटिंग शुरू करनी थी। अब वह घर आ रहा है। उसे आराम करने की जरूरत है, उसे यह समझने की जरूरत है कि हम सब उसके लिए यहां हैं।”

सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी किया पोस्ट


सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर बाबिल का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक्टर कहते हैं- ‘मुझे इतिहास लिखना है किताब नहीं.’ इसके बाद सिद्धांत ने एक और पोस्ट किया जिसमें उन्होंने लिखा- ‘मैं आमतौर पर कभी भी अपने और अपने कलीग के बारे में लिखी गई बकवास में शामिल नहीं होता, लेकिन ये पर्सनल है. इसलिए इंटरनेट के सभी Redditors, गॉसिप कॉलम और मीडिया पोर्टलों के लिए. रुकें. हम नफरत करना पसंद करते हैं और प्यार से नफरत करते हैं, क्या हम यहीं पर आए हैं?’

दरअसल, बाबिल ने रोते हुए इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें वह कुछ एक्टर्स के नाम ले रहे थे और बॉलीवुड को फेक जगह बता रहे थे। इसके बाद बाबिल ने इंस्टाग्राम डिलीट कर दिया लेकिन वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। लोग इस वीडियो के अलग-अलग मतलब निकाल रहे थे तब तक उनकी टीम की तरफ से स्टेटमेंट आ गया। इसमें बताया गया कि लोग वीडियो का गलत मतलब निकाल रहे हैं। बाबिल परेशान हैं और जल्द ठीक हो जाएंगे। स्टेटमेंट में चिंता कर रहे फैन्स को आश्वासन दिया गया था कि बाबिल सेफ हैं।

Aamir Khan की ‘सितारे जमीन पर’ का फर्स्ट पोस्टर आउट, सामने आई रिलीज डेट

 

Back to top button