
Pawan Kalyan ने शुरू की ‘हरी हर वीरमल्लू’ की शूटिंग, जल्द रिलीज होगा ट्रेलर
Pawan Kalyan: पवन कल्याण के बिजी शेड्यूल के कारण ‘हरि हर वीरमल्लू’ की रिलीज को टालना पड़ा। ये पहले 9 मई को रिलीज होने वाली थी।
Pawan Kalyan: फिल्म के निर्माताओं ने जानकारी दी कि एक्टर और राजनेता पवन कल्याण ने अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘हरि हर वीरमल्लू’ (Hari Hara Veera Mallu) की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है। और बताया कि अब केवल दो दिन की शूटिंग बाकी है। राजनीति में व्यस्त होने के बावजूद पवन कल्याण ने अपने फिल्मी प्रोजेक्ट के लिए समय निकाला है। कि जल्द ही फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर और गाने रिलीज किए जाएंगे।
मेकर्स ने ट्रेलर को लेकर दिया अपडेट
‘हरि हर वीरमल्लू’ पहले 9 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन पवन कल्याण के बिजी शेड्यूल के कारण इसे टालना पड़ा। अब निर्माताओं ने फैंस को खुशखबरी दी है कि जल्द ही फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर और गाने रिलीज किए जाएंगे। साथ ही, फिल्म की रिलीज डेट का एलान भी जल्द होने की संभावना है।
Powerstar @PawanKalyan Garu joins the last 2 days of the shoot for #HariHaraVeeraMallu ⚔️
With this, the monumental journey of the shoot comes to a grand close.🤩
Get ready for the long-awaited, EXPLOSIVE trailer and ELECTRIFYING songs are coming your way very soon! 🔥🔥
The…
— Hari Hara Veera Mallu (@HHVMFilm) May 4, 2025
निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘पावरस्टार पवन कल्याण ने ‘हरि हर वीरमल्लू’ की आखिरी दो दिन की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही इस भव्य फिल्म की शूटिंग का सफर पूरा होने जा रहा है।’ उन्होंने फैंस को उत्साहित करते हुए कहा, ‘तैयार हो जाइए, जल्द ही शानदार ट्रेलर और जोशीले गाने आपके सामने होंगे। इस तूफान का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।’
फिल्म के कलाकार
पवन कल्याण के अलावा फिल्म में बॉबी देओल, सत्यराज, निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, दलीप ताहिल और जिशु सेनगुप्ता जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म के संगीतकार एमएम कीरावानी हैं, जबकि सिनेमाटोग्राफी की जिम्मेदारी ज्ञान शेखर और मनोज परमहंस ने संभाली है।
Ajaz Khan अश्लील कंटेंट के बाद फिर विवाद में… पहले ‘हाउस अरेस्ट’ अब रेप केस?