MET GALA 2025 : शाहरुख, प्रियंका से लेकर कियारा तक, सितारों ने लगाई फैशन की आग

Met Gala 2025: फैशन की दुनिया के सबसे बड़े इवेंट मेट गाला 2025 का आगाज 5 मई को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में 5 मई को हो गया है। न्यूयॉर्क में आयोजित इस भव्य इवेंट में बॉलीवुड इंडस्ट्री की धाक देखने को मिली।

Met Gala 2025: मेट गाला 2025 इस बार भारतीयों के लिए और भी खास होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि बीटाउन के किंग शाहरुख खान दुनियाभर में मशहूर इस फैशन इवेंट में डेब्यू किया हैं। उन्होंने अपने पहनावे के लिए सब्यसाची मुखर्जी से हाथ मिलाया था। शाहरुख खान के अलावा इस इवेंट में गर्भवती कियारा आडवाणी ने भी हिस्सा लिया। वहीं बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का धमाल मचाने वाली प्रियंका चोपड़ा मेट गाला में पांचवी बार शिरकत की। दिलजीत दोसांझ ने मेट गाला 2025 में शाही डेब्यू किया। एक्टर अपने पहले ही लुक से छा गए।

कियारा आडवाणी का बेबी बंप डेब्यू

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणीअपनी प्रेगनेंसी को लेकर सुर्खियों में है। इस बीच  कियारा मेट गाला में बेबी डेब्यू करने वाली पहली एक्ट्रेस हैं। जब उन्होंने अपने काले, सफेद और सुनहरे रंग के मिश्रण वाले गाउन में रेड कार्पेट पर एंट्री ली, तब सभी की आंखे और हर कैमरा उन्हीं पर टिक गया। एक्ट्रेस की ड्रेस को ‘ब्रेवहार्ट्स’ नाम दिया गया, जिसका मतलब महिलाओं की शक्ति, मातृत्व और बदलाव के नए चरण का प्रतीक है।

शाहरुख खान ने दिया सिग्नेचर पोज

मेट गाला 2025 की शान में चार चांद बॉलीवुड के किंग खान ने अपने ऑल ब्लैक ऑउटफिट में लगाई. यहां उन्होंने अपने सिग्नेचर पोज और ‘K’ इनिशियल के चेन और हाथ में एक रॉयल छड़ी के साथ एक बार फिर साबित कर दिया कि इंडस्ट्री का किंग खान सिर्फ एक ही है, वह है खुद शाहरुख.

दिलीजित दोसांझ का दिखा रॉयल लुक

पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपने पारंपरिक सिख जोड़े में रेड कारपेट पर एंट्री ली. यहां वह फुल वाइट ऑउटफिट में काफी रॉयल नजर आए मानों जैसे कोई राजा हो. उनके लुक को तलवार ने बेहद ही खुस्बूरति से कम्पलीट किया.

निक और प्रियंका ने लगाया चार चांद

बॉलीवुड की डीवा प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भी इस इवेंट में अपने ग्लैमरस अंदाज से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. एक तरफ जहां प्रियंका वाइट और ब्लैक पोल्का डॉट गाउन में केहर ढा रही थीं. वहीं, निक वाइट शर्ट और ब्लैक ट्रॉउजर में हैंडसम लग रहे थे.

इन स्टार्स ने भी की शिरकत

मेट गाला 2025 में इस बार कई भारतीय सितारे शामिल हुए, जिनमें शाहरुख खान, दिलजीत दोसांझ, कियारा आडवाणी, मनीष मल्होत्रा और प्रियंका चोपड़ा जैसे नाशामिल हैं. इनके अलावा म्यूजिक, स्पोर्ट्स और अन्य कई क्षेत्र से कलाकारों ने हिस्सा लिया.’

 

Back to top button