पूर्वांचल की स्वास्थ्य सेवाओं को चाक चौबंद करने में जुटे एमएलसी ए.के.शर्मा

वीडीओ कॉन्फ़्रेन्स के ज़रिए बैठक करते एमएलसी ए.के.शर्मा

वाराणसी। कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित नेतागण भी जी जान से जुट गए हैं।

इसी क्रम में भाजपा एमएलसी व पूर्व वरिष्ठ आइएएस अधिकारी ए.के. शर्मा वाराणसी के साथ-साथ पूरे पूर्वांचल की स्वास्थ्य सेवाओं पर नज़र रख रहे हैं।

अभी पिछले दिनों ए.के.शर्मा ने वाराणसी में कैंप करके स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की थी.

वाराणसी पहुँचने से पहले ही एमएलसी ए.के.शर्मा ने सारी जानकारियाँ हासिल करके लखनऊ, भारत सरकार एवं अन्य राज्यों से सहायता जुटाने में लग गए हैं।

एमएलसी ए.के.शर्मा आज़मगढ़ के मंडल कमिश्नर और मऊ तथा बलिया के DM के साथ कोविड व्यवस्थापन पर लगातार सम्पर्क में हैं।

अति दुर्लभ रेमिडीसीविर इंजेक्शन की अतिरिक्त व्यवस्था वाराणसी सहित आज़मगढ़ के लिए उन्होंने कुछ ही घंटों में कराई। वेंटिलेटर एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था पर भी वह गंभीर हैं।

वाराणसी के उपरांत कल बलिया के DM के साथ और आज मऊ के ज़िलाधिकारी के साथ उन्होंने वीडीओ कॉन्फ़्रेन्स के ज़रिए विस्तारपूर्वक चर्चा किया। 

इन चर्चाओं में आज़मगढ़ मंडल के कमिश्नर और आज़मगढ़ मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

कोविड का फैलाव रोकना, मरीज़ों की तकलीफ़ घटाना और परिजनों का कष्ट कम करना ही है उनका मुख्य उद्देश्य है।

ए.के.शर्मा नई व्यवस्थाओं के साथ-साथ उपलब्ध परंतु उपयोग में ना आने वाली अनेक सुविधाओं को कार्यान्वित कराने के लिए ख़ास ध्यान दे रहे हैं। पूर्ण क्षमता से काम हो, यह उनकी प्राथमिकता में है।

वीडीओ कॉन्फ़्रेन्स में पता चला कि बलिया में कुछ वेंटिलेटर पहले से उपलब्ध हैं लेकिन काम नहीं कर रहे हैं। समीक्षा में इसे कार्यान्वित करने पर ज़ोर दिया गया।

इसी प्रकार मऊ में RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट आने में होने वाली देरी को लेकर परेशानी है। इन सब समस्याओं का निराकरण करने के लिए उन्होंने कमर कस ली है और वे इसे पूरा कराने में जुट गए है।

Leave a Reply

Back to top button