
क्या IPL 2025 होगा रद्द? राजीव शुक्ला के बयान से मची खलबली
Will IPL 2025 be cancelled? भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनावपूर्ण स्थिति में आज आईपीएल 2025 के शेष मुकाबलों बचे मुकाबलों पर निर्णय लिया जाएगा।
IPL 2025 Updates amid India Pakistan Tention: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते आईपीएल 2025 पर संकट गहरा गया है. गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से हुए हमलों के कारण जम्मू, पंजाब और राजस्थान में ब्लैकआउट हुआ. धर्मशाला में खेला जा रहा 58वां मैच 10.1 ओवर के बाद रोककर रद्द कर दिया गया, जिसके बाद BCCI ने आपात बैठक बुलाई. राजीव शुक्ला ने आईपीएल 2025 के भविष्य को लेकर थोड़ा संकेत दिया है।
आईपीएल 2025 पर आज बड़ा फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल 2025 पर आज बड़ा फैसला लिया जाएगा. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला का कहना है, ‘हम मौजूदा स्थिति पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं. इस मसले पर बोर्ड सरकार से सलाह भी ले रही है. कल आईपीएल पर अंतिम फैसला लिया जाएगा.’
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, ‘स्थिति दिन-ब-दिन बदल रही है. हमसे जो कुछ भी कहा जाएगा. हम वह करेंगे और अपने हितधारकों को मामले से अवगत कराएंगे. मौजूदा समय में हमारा प्रयास अपने सभी खिलाड़ियों, प्रशंसकों और हितधारकों की सुरक्षा पर लगा हुआ है.’
सरकार की सलाह पर करेंगे काम
बीसीसीआई अपने सभी विकल्प खुले रखे हुए है, जिसमें लीग को अस्थायी रूप से रोकने या टूर्नामेंट के कार्यक्रम में बदलाव करने की संभावना भी शामिल है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “हम हालात पर नजर बनाए हुए हैं, सरकार की सलाह ले रहे हैं और कल आईपीएल को लेकर अंतिम फैसला लेंगे. स्थिति हर दिन बदल रही है. हम जो भी निर्देश मिलेगा, उसका पालन करेंगे और सभी संबंधित पक्षों को जानकारी देंगे. इस समय हमारी प्राथमिकता सभी खिलाड़ियों, प्रशंसकों और अन्य संबंधित लोगों की सुरक्षा है.”
तनाव में थे खिलाड़ी
वहीं यह मैच रद्द होने के बाद खिलाड़ी काफी तनाव में थे. इसी रिपोर्ट में बताया गया कि एक खिलाड़ी ने कहा, “हमें पास के पठानकोट में हमलों की जानकारी दी गई. हमें तुरंत होटल लौटने के लिए कहा गया. थोड़ी घबराहट भी थी. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी पंजाब की टीम बस में बैठे थे और पंजाब के खिलाड़ी दिल्ली की बस में. हम बाहर निकलना चाहते थे, लेकिन भारी भीड़ थी. विदेशी खिलाड़ी काफी चिंतित थे, और उनमें से कई घर लौटना चाहते थे.”
58 मुकाबले हो चुके हैं समाप्त
आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च को हुआ था. उसके बाद से खबर लिखे जाने तक टूर्नामेंट के 58 मुकाबले समाप्त हो चुके हैं. लीग चरण के अभी भी 12 मुकाबले शेष हैं. उसके बाद प्लेऑफ के मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का समापन 25 मई को फाइनल मुकाबले के साथ होने वाला है.