
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण BCCI ने रोका IPL, नए schedule पर बात नहीं?
IPL suspended 2025 : BCCI ने शुक्रवार को आईपीएल 2025 को स्थगित करने की घोषणा की है। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव को लेकर यह फैसला लिया गया है।
IPL suspended 2025 : भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े टकराव के कारण BCCI ने IPL टाल दिया है। हालांकि BCCI ने नई तारीखें नहीं बताई हैं। अभी इसके 12 लीग मैच होने बाकी हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 25 मई को होना था। यह जानकारी PTI ने BCCI के सूत्र के हवाले से दी है। BCCI के एक अधिकारी ने PTI से कहा, यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा हो, तब क्रिकेट खेला जाए। याद दिला दें कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को धर्मशाला में मुकाबला बीच में ही रद कर दिया गया था।
STORY | IPL suspended indefinitely amid escalating tensions between India and Pakistan
READ: https://t.co/ErKFHyc3wS#IndiaPakistanTensions #IPL2025 pic.twitter.com/TAh7WrbyTF
— Press Trust of India (@PTI_News) May 9, 2025
पंजाब-दिल्ली मैच से मिला संकेत
याद दिला दें कि पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को धर्मशाला में आईपीएल 2025 का 58वां मैच रद कर दिया गया था। भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव के चलते मैच बीच में ही रद करने का फैसला लिया गया था। यही से संकेत मिलने लगे थे कि आईपीएल 2025 पर कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
पाकिस्तान ने 8 मई की रात करीब 8.30 बजे भारत के जम्मू, पंजाब और राजस्थान की बॉर्डर पर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर दिया। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जा रहा था।