
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर, 15 मई तक देशभर के 32 एयरपोर्ट बंद
India Pakistan War: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सरकार ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 एयरपोर्ट बंद कर दिए हैं। इनमें श्रीनगर और अमृतसर के एयरपोर्ट भी शामिल हैं।
India Pakistan War: भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) और संबंधित विमानन अधिकारियों ने नोटिस टू एयरमेन (नोटम) जारी कर उत्तरी और पश्चिमी भारत के 32 हवाई अड्डों को सभी नागरिक उड़ान संचालन के लिए अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है। ये आदेश 15 मई तक प्रभावी रहेगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सुबह के ताजा अपडेट में कहा, “परिचालन कारणों से यह बंद 15 मई 2025 को भारतीय समयानुसार 05:29 बजे तक रहेगा।”
ये एयरपोर्ट रहेंगे बंद
इन प्रभावित हवाई अड्डों में आदमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपोरा, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन, जैसलमेर, जम्मू, जामनगर, जोधपुर, कांडला, कांगड़ा (गग्गल), केशोद, किशनगढ़, कुल्लू मनाली (भुंतर), लेह, लुधियाना, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर, राजकोट (हीरासर), सरसावा, शिमला, श्रीनगर, थोइस और उत्तरलई शामिल हैं।
इस अवधि के दौरान इन हवाई अड्डों पर सभी नागरिक उड़ान गतिविधियां निलंबित रहेंगी। एएआई ने दिल्ली और मुंबई फ्लाइट इन्फॉर्मेशन रीजन में हवाई यातायात सेवा (एटीएस) के 25 मार्गों को भी परिचालन कारणों से अस्थायी रूप से बंद करने का फैसला किया है।
‘अपनी यात्रा को रीशेड्यूल करें’
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा, “नोटम जी0555/25 (जो जी0525/25 को प्रतिस्थापित करता है) के अनुसार, 25 मार्ग खंड 14 मई 2025 को 2359 यूटीसी (15 मई 2025 को 0529 भारतीय समयानुसार) तक ग्राउंड लेवल से लेकर असीमित ऊंचाई तक अनुपलब्ध रहेंगे।” एयरलाइनों और उड़ान संचालकों को मौजूदा हवाई यातायात सलाह के अनुसार वैकल्पिक मार्गों की योजना बनाने की सलाह दी गई है।
मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा सुनिश्चित करने और व्यवधान को कम करने के लिए संबंधित एटीसी इकाइयों के समन्वय में अस्थायी बंद का प्रबंधन किया जा रहा है। प्रमुख विमानन कंपनी एयर इंडिया ने कहा, “मौजूदा स्थिति में हम सभी यात्रियों से अपडेट रहने का आग्रह करते हैं।”
नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के अनुसार, देश भर के हवाई अड्डों पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने के लिए यात्रियों को निर्धारित प्रस्थान से कम से कम तीन घंटे पहले हवाई अड्डे पर पहुंचने की सलाह दी गई है, ताकि चेक-इन और बोर्डिंग सुचारू हो। चेक-इन प्रस्थान से 75 मिनट पहले बंद हो जाता है।
World Bank के अध्यक्ष ने की यूपी के सीएम योगी से मुलाकात; जानें कारण?