
Pakistan की गोलीबारी से ADC थापा की मौत पर महबूबा मुफ्ती ने जताया गहरा दुःख
India-Pakistan Tension: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सीमा पार से हुई भारी गोलाबारी में कई घरों को नुकसान पहुंचा है और इस हमले में राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की मौत हो गई। जम्मू कश्मीर पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है।
पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलीबारी ने राजौरी शहर को निशाना बनाया गया जिसमें कई घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इस गोलीबारी में थापा की भी मौत हो गई।
यह घटना हाल ही में भारत के पाकिस्तान और पाक-अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के जवाब में हुई। इस तनाव ने दोनों देशों के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हिंसा को भी और बढ़ा दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “सीमा पार से गोलाबारी के कारण राजौरी में हमारे एक बहादुर अधिकारी – राज कुमार थप्पा एडिशनल डीसी की दुखद मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ। युद्ध हमेशा एक त्रासदी होती है, लेकिन यह और भी अधिक दुखद हो जाती है जब बच्चों सहित निर्दोष नागरिक इस हिंसा का खामियाजा भुगतते हैं। प्रतिशोध के क्रम में हमने पहले ही बहुत से कीमती जीवन खो दिए हैं और इसके खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
Deeply saddened to hear about the tragic loss of one of our brave officers – Raj Kumar Thappa Additional DC in Rajouri due to shelling from across the border. War is always a tragedy but it becomes even more heartbreaking when innocent civilians including children bear the brunt…
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) May 10, 2025
इस दुखद खबर पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, “राजौरी से दुखद समाचार मिला है। हमने जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक समर्पित अधिकारी को खो दिया। कल ही वे उपमुख्यमंत्री के साथ जिले का दौरा कर रहे थे और मेरी अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे। आज उनके घर पर पाकिस्तान की गोलाबारी हुई जिसमें अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा की जान चली गई। इस दुखद घटना पर दुख जताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”
Devastating news from Rajouri. We have lost a dedicated officer of the J&K Administration Services. Just yesterday he was accompanying the Deputy CM around the district & attended the online meeting I chaired. Today the residence of the officer was hit by Pak shelling as they…
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
पिछले तीन दिनों से पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में ड्रोन हमले कर रहा था, जिनमें से ज्यादातर ड्रोन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नष्ट कर दिए। राजौरी से सामने आए दृश्यों में कई घर गोलीबारी में क्षतिग्रस्त दिख रहे हैं। राजौरी में सड़कों पर गड्ढे, घरों की दीवारों और छतों का टूटना, सड़क पर खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। ऐसी ही स्थिति आसपास के कई क्षेत्रों में है। जम्मू के बासी नगर में भी घरों की संरचना के क्षतिग्रस्त होने के दृश्य वायरल हो रहे हैं। वहां सड़कों पर खड़े वाहनों पर मलबे गिरे हुए हैं और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मची हुई है।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह श्रीनगर में दो जोरदार धमाके हुए, वहीं जम्मू के अखनूर कस्बे में तीन बड़े धमाकों की आवाज सुनाई दी। पुंछ में भी इस तरह के धमाके सुने गए। गोलाबारी से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और हजारों लोग सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।
पुंछ में बाजार बंद हैं और जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों के स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं। जम्मू-कश्मीर में सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद कर दिए गए हैं। स्थिति की समीक्षा 12 मई को की जाएगी।