
हर्ष-मावरा से रूपाली-फवाद तक, सोशल मीडिया पर IND-PAK कलाकारों के बीच डिजिटल जंग
India Pakistan Tension: यूं तो भारत-पाकिस्तान के रिश्ते कभी सामान्य नहीं रहे, मगर 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले ने दोनों देशों के बीच और भी दूरी बढ़ाने का काम किया।
India Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पार तनाव के बढ़ने के बीच बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के बीच एक डिजिटल जंग छिड़ गई है। भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और पड़ोसी देश के ‘सीजफायर उल्लंघन’ को लेकर भी मामला गर्माता दिखा। इस लिस्ट में भारतीय अभिनेत्री रूपाली गांगुली और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान, हर्षवर्धन राणे, मावरा होकेन के अलावा हिना खान, भुवन बाम का भी नाम शामिल है।
हर्षवर्धन राणे का जवाब
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को मावरा ने शर्मनाक बताया तो हर्षवर्धन राणे शांत नहीं रह पाए। उन्होंने पोस्ट शेयर किया और बिना नाम लिए स्पष्ट किया कि यदि अपकमिंग फिल्म ‘सनम तेरी कसम 2’ में पुराने कलाकारों को दोहराया जाता है तो वह फिल्म में काम नहीं करेंगे। उनका इशारा पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन की ओर था।
हर्ष के पोस्ट के बाद मावरा की भी प्रतिक्रिया सामने आई। मावरा का सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन है। ऐसे में इंटरनेट पर सामने आए स्क्रीनशॉट में मावरा, हर्ष के हालिया फैसले को ‘पीआर स्ट्रेटजी’ करार देती नजर आईं। इसके साथ ही होकेन ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए काम से जुड़ा ऐलान करना सही नहीं है।
हर्ष ने मावरा के इस जुबानी हमले का जवाब देना उचित समझा और इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर अपने विचार को व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि यह व्यक्तिगत हमले के प्रयास जैसा लग रहा है। अभिनेता का मानना है कि संवेदनशील स्थिति में वह ऐसी चीजों को नजरअंदाज करने में विश्वास रखते हैं लेकिन बात देश की गरिमा की हो तो बोलना ही पड़ता है।
भारतीय किसान का दिया उदाहरण
‘खरपतवार’ का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे बताया कि एक भारतीय किसान अपनी फसल से खरपतवार को उखाड़कर फेंक देता है, इसे निराई कहा जाता है और किसान को इस काम के लिए पीआर टीम की आवश्यकता नहीं पड़ती है, इसे सामान्य ज्ञान कहा जाता है। हर्ष ने स्पष्ट किया कि उन्होंने फिल्म में उन व्यक्तियों के साथ काम न करने का पूरा अधिकार है जो उनके देश के काम को “कायरतापूर्ण” कहते हैं। इसके साथ ही हर्ष ने मावरा के बयान को नफरत से भरा भी बताया।
रूपाली गांगुली और फवाद खान
भारत-पाक तनाव पर अपने-अपने देश को लेकर विचार रखने के दौरान एक-दूजे पर छिंटाकशी करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में भारतीय टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली और पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान का तू-तू-मैं-मैं भी छाया रहा।
रूपाली गांगुली ने फवाद खान के एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी थी, जिसमें उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को “शर्मनाक” बताया था। इस पर रूपाली ने फवाद के भारतीय फिल्मों में काम करने को भी ‘शर्मनाक’ बताया था।
अभिनेत्री ने कहा था कि आप पहले अपनी सरकार और सेना से भारत के खिलाफ आतंकवाद को रोकने के लिए कहें- यह पाकिस्तान की बेहतरी का एकमात्र तरीका होगा। आपके फॉलो करने या अनफॉलो करने से एक कलाकार को फर्क पड़ सकता है लेकिन एक भारतीय को नहीं।
भुवन बाम का भी नाम शामिल
इसके अलावा, सोशल मीडिया पर अपने बयानों या फैसले की वजह से कुछ और सितारे भी छाए रहे, जिनमें सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भुवन बाम का भी नाम शामिल है।
एक पाकिस्तानी फॉलोअर ने भुवन बाम को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो करने का मैसेज किया तो उन्होंने सहज अंदाज में कहा कि अपने देश के साथ खड़े रहने पर अगर फॉलोअर्स कम होते हैं, तो ऐसा ही सही।
हिना खान ने भी दिया जबाब
कुछ ऐसी ही बात मुखरता के साथ अपनी बातों को रखने वाली अभिनेत्री हिना खान के साथ भी देखने को मिली।हिना ने उन पाकिस्तानी सोशल मीडिया को खरी खोटी सुनाई जो उन्हें केवल इसलिए बुरा बोल रहे थे क्योंकि हिना ने अपने देश का समर्थन किया।
इसके साथ ही उन्होंने पाक फैंस के अनफॉलो करने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अपने देश के साथ खड़ा होने पर यदि उनके फॉलोवर्स कम होते हैं तो उन्हें यह मंजूर है, क्योंकि वह सबसे पहले एक भारतीय।