Alia Bhatt ने इंडियन आर्मी के लिए लिखा भावुक नोट, फिर भी हो गई ट्रोल

Alia Bhatt Viral Post: भारत की सीमा पर देश की रक्षा कर रहे सैनिकों के लिए आलिया भट्ट ने बेहद खास पोस्ट लिखा है। साथ ही उनकी माताओं के लिए भी लिखा है।

Alia Bhatt Viral Post: आलिया भट्ट ने अब भारत के सैनिकों के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया है। आलिया का यह पोस्ट ऑपरेशन सिंदूर के बाद आया है। आलिया ने बताया कि कैसे कुछ रातें काफी अलग रही हैं उनके और पूरे देश के लिए। इसके अलावा आलिया ने देश के सैनिक और उनके परिवार और मां के लिए भी स्पेशल मैसेज लिखा है।

मुश्किल रहे आलिया भट्ट के लिए कुछ रातें

आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट पोस्ट में कहा, “पिछली कुछ रातें अलग सी लगीं। जब कोई देश अपनी सांसें थाम लेता है तो हवा में एक तरह की शांति होती है और पिछले कुछ दिनों में हमने उस शांति को महसूस किया है। वह शांत चिंता। हर बातचीत के पीछे, हर न्यूज नोटिफिकेशन के पीछे, हर डिनर टेबल के आसपास तनाव की वह धड़कन। हमें यह जानने का भार महसूस हुआ है कि कहीं बाहर पहाड़ों में हमारे सैनिक जाग रहे हैं, अलर्ट हैं और खतरे में हैं।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

सैनिकों की मां के लिए बोलीं

आलिया ने आगे लिखा, ‘रविवार को हमने मदर्स डे सेलिब्रेट किया। एक तरफ जहां हम फूल दे रहे थे और एक-दूसरे को गले लगा रहे थे, लेकिन मैं उन मां के बारे में भी सोच रही थी जिन्होंने उन रियल हीरो की परवरिश की है जो हमारे लिए अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं।’

आलिया ने यह भी लिखा, ‘हम उन लोगों के लिए शोक व्यक्त कर रहे हैं जो मारे गए हैं, वे सैनिक जो कभी घर नहीं लौटेंगे, जिनके नाम अब इस देश की आत्मा में अंकित हो गए हैं। उनके परिवारों को शक्ति मिले।’

आलिया का ये पोस्ट देख उनके चाहने वाले उनकी तारीफ कर रहे हैं, लेकिन कई सोशल मीडिया यूजर्स गुस्सा दिखा रहे हैं कि उन्हें एक हफ्ते बाद देश के हित और सैन्य बलों के बारे में लिखना याद आया।

संन्यास लेते ही प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे विराट कोहली, अनुष्का भी साथ

 

 

Back to top button