
CBSE Board ने जारी किया कक्षा 12 का रिजल्ट, लड़कियों ने फिर मारी बाजी
CBSE Board Result 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं कक्षा की परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया है।
CBSE Board Result 2025 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने कक्षा 12 के रिजल्ट की घोषणा करते हुए बताया कि इस साल परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और उनमें से 14,96,307 पास हुए हैं। इस बार का रिजल्ट 88.39 प्रतिशत रहा। पिछली बार का रिजल्ट 87.98 प्रतिशत था। इस बार 12वीं के रिजल्ट में 0.41 अंकों की वृद्धि हुई है।
लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा
उन्होंने बताया कि सीबीएसई 12वीं कक्षा की परीक्षा का इस बार का रिजल्ट 88.39 प्रतिशत रहा है। पिछले वर्ष का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.98 प्रतिशत था। पिछले साल की तुलना में कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में 0.41 अंकों की मामूली वृद्धि हुई है। साथ ही पिछले साल की तरह इस साल भी लड़कियों का पास प्रतिशत ज्यादा है। इस साल पास होने वाली लड़कियों का प्रतिशत 91.64 रहा है, तो वहीं लड़कों का पास प्रतिशत 85.70 रहा है।
कौन-से रीजन में कैसा रहा प्रदर्शन?
- विजयवाड़ा रीजन ने किया टॉप – पास प्रतिशत 99.60%
- त्रिवेंद्रम – 99.32%, चेन्नई – 97.39%,
- दिल्ली वेस्ट – 95.37%, दिल्ली ईस्ट – 95.06%, बेंगलुरु – 95.95%
- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (79.53%) और नोएडा (81.29%) रीजन पीछे रह गए, जो देशभर में 16वें और 17वें स्थान पर रहे.
पास होने के लिए 33% अंक अनिवार्य
सीबीएसई नियमों के अनुसार, परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में और कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। यह मानदंड हर वर्ष के अनुसार समान रहता है।
DigiLocker से भी उपलब्ध है मार्कशीट
CBSE ने छात्रों और स्कूलों के लिए DigiLocker एप्लीकेशन के जरिए भी परिणाम और डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध कराई है। इसके लिए छात्रों को 6 अंकों का एक्सेस कोड स्कूल से प्राप्त कर DigiLocker में लॉग इन करना होगा।
सीबीएसई ने बताया कि कक्षा 12 2024-2025 का परिणाम आज घोषित कर दिया गया है। जानकारी दी जाती है कि कक्षा 12वीं के परिणाम सीबीएसई डॉट जीओवी डॉट इन, रिजल्ट डॉट एनआईसी डॉट इन या फिर डिजी लॉकर डॉट इन पर जाकर देख सकते हैं।