
UP के हरदोई में रफ्तार का कहर, डंपर-ऑटो रिक्शा की भिड़ंत में 6 की मौत
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के संडीला क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
Hardoi News: उत्तर प्रदेश के हरदोई में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर एक डंपर और ऑटो की जोरदार टक्कर हुई। यहां छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा, कई लोग घायल भी हुए हैं। मृतकों में चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ऑटो के उड़ गए परखच्चे
मामला हरदोई के थाना कासिमपुर क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कासिमपुर क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा यात्रियों को लेकर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे एक डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
इसके साथ ही पुलिस ने सड़क हादसे का शिकार हुए ऑटो को रास्ते से हटाया और सड़क पर लगे जाम को भी खुलवाया। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है।
लखनऊ में डबल डेकर बस में लगी भीषण आग, 5 यात्रियों की मौत