
“दादा साहेब फाल्के” की कहानी पर Amir Khan और Jr NTR में टकराव…कौन पड़ेगा भारी?
Dada Saheb Phalke Biopic: एक तरफ आमिर खान और राजकुमार हिरानी और दूसरी ओर एसएस राजामौली भी जूनियर एनटीआर के साथ दादासाहब पर फिल्म लेकर मैदान में हैं। कौन किस पर भारी पड़ेगा?
Dada Saheb Phalke Biopic: सुपरस्टार एक्टर आमिर खान इन दिनों फिल्म सितारे जमीन पर को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच आमिर खान की नई फिल्म को लेकर अनाउंटमेंट हो गई है। आमिर खान फिल्ममेकर राजकुमार हिरानी संग दादा साहेब फाल्के की बायोपिक लेकर आ रहे हैं। और दूसरी ओर एसएस राजामौली, जो ‘बाहुबली’ सीरीज जैसी ब्लॉकबस्टर दे चुके हैं, ने भी दादासाहब फाल्के पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है। यह भी बता दिया है कि दादासाहब का रोल कौन सा एक्टर निभाएगा।
जूनियर एनटीआर होंगे मुख्य भूमिका में
एसएस राजामौली की फिल्म में जूनियर एनटीआर हैं, जो दादासाहब फाल्के के किरदार में होंगें। राजामौली ने 2023 में दादासाहब फाल्के पर फिल्म का ऐलान किया था। उन्होंने फिल्म का नाम ‘मेड इन इंडिया’ रखा और साथ में एक टीजर भी शेयर किया था। रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा। इसके जरिए भारत में दादा साहब के फिल्मी योगदान पर प्रकाश डाला जाएगा।
आमिर बनेंगे दादा साहेब फाल्के
‘आमिर खान और राजकुमार हिरानी दादा साहेब फाल्के की बायोपिक के लिए साथ आए हैं. आमिर और राजकुमार हिरानी फिर से एक साथ काम करेंगे और इस बार वो इंडियन सिनेमा के जनक दादा साहेब फाल्के की बायोपिक लेकर आ रहे हैं. भारत के स्वतंत्रता संग्राम के बैकड्रॉप पर बेस्ड ये फिल्म उस व्यक्ति की जर्नी को दर्शाएगी जिसने भारतीय सिनेमा की नींव रखी.’
फिल्म की स्क्रिप्ट पर चार साल से काम हो रहा था. आमिर खान जल्द ही सितारे जमीन पर की रिलीज के बाद इसकी तैयारी शुरू करेंगे. शूट अक्टूबर 2025 से शुरू होगा
दादा साहेब फाल्के को भारतीय सिनेमा का ‘पिता’ कहा जाता है और उनके सम्मान में भारत सरकार ने सबसे बड़ा फिल्म पुरस्कार स्थापित किया है। हालांकि, अभी तक हिंदी सिनेमा में किसी ने भी सिनेमा की शुरुआत की कहानी को बड़े पर्दे पर नहीं दिखाया। आजादी की जंग के दौर में बसी ये कहानी एक ऐसे महान निर्माता-निर्देशक की है, जिसने भारतीय सिनेमा की नींव रखी, जिनका सफरनामा पर्दे पर उतारने के लिए अब आमिर बेहद उत्साहित हैं।