टेस्ट कप्तानी की रेस में शुभमन गिल आगे, कट सकता है बुमराह का पत्ता?

Test captain of India 2025: रोहित शर्मा के बाद नए टेस्ट कप्तान बनने के लिए जसप्रीत बुमराह पहली पसंद थे, लेकिन वह रेस में पिछड़ते चले गए। अब इसके कारण का खुलासा हुआ है।

Test captain of India 2025: जसप्रीत बुमराह को टेस्ट कप्तानी में रोहित शर्मा का स्वाभाविक उत्तराधिकारी के तौर पर देखा जा रहा था। दिसंबर-जनवरी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 2 मैचों में उन्होंने कप्तानी भी की। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद टेस्ट कप्तान के तौर पर बुमराह का पत्ता आखिर क्यों कट गया? कप्तानी की रेस का फ्रंटरनर अचानक रेस से ही बाहर क्यों हो गया?

सिडनी में कप्तानी की दौड़ में पिछड़ गए बुमराह

तेज गेंदबाजों को स्ट्रेस फ्रैक्चर (पीठ), साइड स्ट्रेन, घुटने और हैमस्ट्रिंग से जुड़ी परेशानियां होती रहती हैं। ये फिटनेस से जुड़ी समस्याएं हैं। भारतीय टीम की कप्तानी की दौड़ में जसप्रीत बुमराह सबसे आगे थे, लेकिन सिडनी में चार जनवरी की दुर्भाग्यपूर्ण सुबह के बाद से वह धीरे धीरे पिछड़ते चले गए। सिडनी में एक जनवरी की सुबह हुई एक चोट के कारण बुमराह तीन महीने के लिए बाहर हो गए थे। इससे पहले 2022 में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले भी वे 11 महीने तक मैदान से बाहर रहे थे।

औपचारिक ऐलान तो नहीं हुआ है लेकिन रिपोर्ट बता रहीं कि बीसीसीआई ने शुभमन गिल को रोहित शर्मा का उत्तराधिकारी चुन लिया है। 

संजय मांजरेकर ने भी दी अपनी राय

इस बीच पूर्व भारतीय टेस्ट खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने इस पर अपनी राय दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा- मैं हैरान हूं कि हम बुमराह के अलावा किसी और को टेस्ट कप्तान के तौर पर देख रहे हैं। अगर उनकी चोटों की चिंता है, तो उप-कप्तान का चुनाव सावधानी से करें। दूसरी ओर, रविचंद्रन अश्विन और सुनील गावस्कर ने भी बुमराह के लिए बैटिंग की थी। हालांकि, बाद में अश्विन ने पासा पलट दिया और अब वह रविंद्र जडेजा का नाम उछाल रहे हैं।

वैसे यह कोई पहली बार नहीं था जब बुमराह इंजरी की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहे और आईसीसी टूर्नामेंट तक मिस किया हो। यह वजह है कि चयनकर्ताओं ने कप्तानी के लिए बुमराह से इतर चेहरे को तलाशना शुरू किया। अब ये तलाश गिल के रूप में खत्म होती दिख रही है। उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर अपनी नेतृत्व क्षमता साबित भी की है। वनडे और टी-20 दोनों में वह टीम इंडिया के उपकप्तान हैं।

 

 

Back to top button