
IPL 2025 के प्लेऑफ पर होंगी पंजाब की नजरें, RR के साथ जबरदस्त भिड़ंत
RR vs PBKS : आईपीएल 2025 के 59वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होना है। ये मुकाबला मैच 18 मई को रात 730 बजे से खेला जाना है।
RR vs PBKS : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 59वां मैच राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 18 मई को खेला जाएगा। PBKS ने अब तक 11 में से 7 मैच जीते हुए हैं, जबकि सिर्फ 3 जीत दर्ज करने वाली RR प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। ऐसे में सवाई मानसिंह स्टेडियम में होने वाले इस मैच को जीतकर PBKS प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाना चाहेगी।
IPL 2025 में दोनों टीमों का हाल
टीम कांबिनेशन बैठाने में जुटेगा पंजाब
हालांकि पंजाब के पास कप्तान अय्यर, सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह और नेहल वढेरा की मौजूदगी में भारतीय खिलाड़ियों का एक मजबूत दल है और भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद विदेशी खिलाड़ियों के जाने के बावजूद टीम पर अधिक असर नहीं पड़ा है. गेंदबाजी में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और फॉर्म में चल रहे स्पिनर युजवेंद्र चहल से टीम को काफी उम्मीद होगी.
रॉयल्स को चाहिए टीम प्रदर्शन
रॉयल्स की टीम अपने घरेलू प्रशंसकों के सामने आखिरी मैच में जीत दर्ज करना चाहेगी लेकिन इसके लिए उसे अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा क्योंकि उसने अपने पिछले पांच में से चार मैच गंवाए हैं. टीम के लिए चौदह वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंद में शानदार शतक जड़कर दुर्लभ पारी खेली थी लेकिन रॉयल्स की टीम हर बार इस तरह की व्यक्तिगत प्रतिभा पर निर्भर नहीं रह सकती.
RR Vs PBKS Playing 11 Predicted: संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स- यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षणा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी।
पंजाब किंग्स- प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढ़ेरा, शशांक सिंह, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जेनसेन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैशाक