अडानी ग्रुप देगा यूपी को सस्ती बिजली; मिर्जापुर में लगेगा थर्मल पावर प्लांट…

Adani Power plant in UP: यूपी के मिर्जापुर जिले में अडानी ग्रुप कोयला आधारित 1500 मेगावाट का पावर प्लांट लगाने जा रहा है. इसको लेकर UPPCL और अडानी पावर के बीच शुक्रवार को बिजली आपूर्ति समझौते पर हस्ताक्षर किए गए.

Adani Power plant in UP: देश की सबसे बड़ी निजी थर्मल पावर जनरेटर कंपनी अडानी पावर लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश को 1500 मेगावॉट (नेट) थर्मल पावर की आपूर्ति की बोली जीत ली है. अनुबंध के अनुसार, कंपनी ग्रीनफील्ड 2×800 मेगावाट (1500 मेगावाट) नए अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल पावर प्लांट से दी जाएगी, जिसकी स्थापना यूपी में डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन और ऑपरेट (डीबीएफओओ) मॉडल के तहत की जाएगी.

2958 करोड़ रुपये की होगी बचत: इस परियोजना के लिए बिजली की दर 5.383 रुपये प्रति यूनिट तय हुई है, जो काफी किफायती रहेगी है. इससे 25 साल में 2958 करोड़ रुपये की बचत होगी. नया ग्रीनफील्ड पावर प्लांट भी बनाया जाएगा.

यूपी कैबिनेट ने दी थी मंजूरी: अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी. मंजूरी मिलने के बाद अब कंपनी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) के साथ प्राप्त पत्र (एलओए) के तहत दीर्घकालिक बिजली आपूर्ति समझौता (पीएसए) साइन करेगी.

अडानी का यूपी में अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल प्लांट: अडानी पावर के सीईओ एसबी ख्यालिया ने बताया कि हमें खुशी है कि हमने उत्तर प्रदेश को 1500 मेगावाट बिजली आपूर्ति के लिए यह प्रतिस्पर्धी बोली जीत ली है. राज्य में तेजी से बढ़ती बिजली की जरूरतों को पूरा करने में अग्रणी भूमिका निभाना हमारे लिए गर्व की बात है.

हम उत्तर प्रदेश में एक आधुनिक और कम उत्सर्जन वाला अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल प्लांट स्थापित करने की योजना बना रहे हैं और वित्त वर्ष 2030 तक विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता वाली बिजली की आपूर्ति शुरू करने का लक्ष्य है.

अडानी पावर देगा 9 हजार लोगों को रोजगार: अडानी पावर के सीईओ एसबी ख्यालिया ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में करीब 2 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा. निर्माण के दौरान इस प्रोजेक्ट से करीब 8,000 से 9,000 लोगों को रोजगार मिलेगा और संचालन शुरू होने पर लगभग 2,000 लोगों को स्थायी रोजगार मिलेगा. अडानी ग्रुप का यह प्लांट 1(डी) थर्मन पावर प्लांट और कैटगरी ए का है.

अडानी पावर के सीईओ एसबी ख्यालिया ने बताया कि कंपनी कुल 36519 हेक्टेयर भूमि का उपयोग कर इस प्लांट को तैयार करेगी. इस प्लांट के लिए अडानी ग्रुप को 18300 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. प्लांट तक कोयला लाने के लिए रेलवे लाइन का भी निर्माण किया जाएगा.

Back to top button