
काला हिरण मामले में सलमान खान की मुश्किलें बढ़ीं, फिर से होगी सुनवाई
Salman khan’s Black Buck Poaching Case: सलमान खान की हिरण शिकार मामले में मुश्किलें बढ़ीं, सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे की बरी होने के फैसले को राजस्थान हाईकोर्ट में चुनौती दी गई।
Salman khan’s Black Buck Poaching Case: सलमान खान अक्सर किसी ना किसी वजह से परेशानियों में घिरे रहते हैं। कभी-कभी लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा दिए गए धमाकियों की वजह से तो कहीं-कहीं आपके द्वारा दिए गए बदमाशों की वजह से फिर से यहां रहते हैं। सलमान खान की एक मुसीबत दूर नहीं बल्कि दूसरी मुसीबत पीछे पड़ जाती है। अब सलमान खान (सलमान खान) को उनके 27 साल पहले केस में सुनवाई के लिए बुलाया गया था। जानिए क्या है पूरा मामला।
‘हम साथ-साथ हैं’ से जुड़ा है मामला
एडवोकेट महिपाल बिश्नोई ने बताया कि 1 अक्टूबर 1998 को जोधपुर के कांकाणी गांव में फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार किया गया था. इस मामले में ट्रायल कोर्ट ने 5 अप्रैल 2018 को सलमान खान को दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई थी. वहीं, सह आरोपी सैफ अली खान, नीलम, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और दुष्यंत सिंह को बेनिफिट ऑफ डाउट देते हुए बरी कर दिया था.
राजस्थान हाईकोर्ट में शुक्रवार को इस केस पर सरकार और विश्नोई समाज की अपीलों पर सुनवाई की गई है। इस मामले की सुनवाई हाईकोर्ट के जस्टिस मनोज गर्ग ने की और ये केस राज्य सरकार की ओर से लीव टू अपील के तहत पेश किया गया। इस सुनवाई में सलमान खान से जुड़े सभी मामलों को एक साथ सूचीबद्ध करने का आदेश दिया गया और साथ ही इसकी अगली सुनवाई अब 28 जुलाई को होगी।