
IPL 2025: प्लेऑफ की रेस में लगेगा रोमांच का तड़का, तीन दावेदारों में काटें की जंग….
Race to IPL 2025 playoffs: IPL में लीग स्टेज के मैच खत्म हो चुके हैं और 3 टीमों ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। रविवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ने अपने-अपने मुकाबले जीते। इससे दोनों टीमों के साथ RCB भी प्लेऑफ में पहुंच गई।
Race to IPL 2025 playoffs: 18 मई 2025 को हुए मुकाबलों के बाद आईपीएल 2025 अब रोमांचक मोड़ पर आ गया है। क्योंकि प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीन टीमें तय हो गई हैं। रविवार को हुए शाम के मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंदा और इस सीजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। कुल तीन टीमें प्लेऑफ में जगह बना चुकी हैं। चौथे स्थान के लिए तीन टीमों के बीच रेस लगी है.
साई-गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
टूर्नामेंट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम ने बिना कोई विकेट गंवाए 200 रन के लक्ष्य को हासिल किया है। रन चेज़ के दौरान साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने नाबाद 200 रन की साझेदारी निभाई। इससे पहले यह रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम था जिसने 2017 में गुजरात लायंस के ख़िलाफ़ बिना कोई विकेट गंवाए 184 रन का लक्ष्य हासिल किया था।
बीती रात 200 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल करते ही गुजरात ने आईपीएल के एक ही सीज़न में किसी एक टीम (दिल्ली कैपिटल्स) के ख़िलाफ़ दो बार ऐसा लक्ष्य हासिल करने का कारनामा किया।
लखनऊ को जीतना ही होगा आज का मुकाबला
IPL में आज लखनऊ सुपरजायंट्स का मैच सनराइजर्स हैदराबाद से दिल्ली में होगा। LSG 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार से 10 पॉइंट्स लेकर 7वें नंबर पर है। आज जीतकर टीम इसी पोजिशन पर रहेगी, फिर क्वालिफाई करने के लिए टीम को बचे हुए दोनों मैच भी बड़े अंतर से जीतने होंगे। साथ ही मुंबई और पंजाब के हारने की दुआ करनी होगी।
प्लेऑफ में इन टीमों की एंट्री
गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया और इसी के साथ उन्होंने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की. गुजरात की जीत का फायदा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स को भी मिला और 17-17 अंकों के साथ इन दोनों टीमों ने भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ पहले, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 17 अंकों के साथ दूसरे और पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. आरसीबी और पंजाब की पोजीशन में फर्क नेट रन रेट के वजह से है.
अब सारी लड़ाई चौथे स्थान को लेकर
दिल्ली और मुंबई की टीमों के पास भी मौका था लेकिन दोनों अगला मैच आपस में खेल रही हैं, जिसकी वजह से दोनों में से एक ही टीम के प्लेऑफ़ में पहुंचने की संभावना है। लखनऊ के पास भी चौथे स्थान पर पहुंचने का चांस है यानी उसे आने वाले सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी। उसके बाद लखनऊ को उम्मीद करनी होगी कि मुंबई, दिल्ली को हरा दे और पंजाब, मुंबई को. ये काफ़ी पेचीदा समीकरण है। उधर मुंबई के लिए रास्ता साफ़ है। दिल्ली को हराओ और चौथा स्थान पाओ।