
Disha Parmar : मां बनने के बाद परेशान हुई एक्ट्रेस, उड़ी रातों की नींद
Disha Parmar : टेलीविजन एक्ट्रेस दिशा परमार इन दिनों मां बनने के अनुभव को खुलकर जी रही हैं, जिसमें खुशी भी है और कुछ मुश्किलें भी।
Disha Parmar ने सोशल मीडिया पर एक मां के रूप में अपनी जिंदगी की झलक साझा की। उन्होंने बताया कि वह पिछले दो सालों से ठीक से सो नहीं पाई है। सोमवार को दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ”मुझे ठीक से सोए हुए दो साल से ज्यादा हो गए हैं! वो बिना रुकावट 8–9 घंटे की नींद कैसी होती है, अब याद भी नहीं है। सुबह बिना बच्चे के रोने की आवाज के उठना भी भूल गई हूं। उफ्फ! अब तो बस इंतजार है कि वो दिन फिर कब आएगा… उम्मीद है जल्दी आए!”
दिशा ने शेयर की तस्वीर
इसके अलावा, दिशा ने एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें वह अपनी बेटी को गोद में उठाए हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने उस फोटो के साथ कैप्शन लिखा- ‘अभी की ज़िंदगी ऐसी चल रही है।’
View this post on Instagram
एक्ट्रेस अक्सर अपनी बेटी के साथ की क्यूट फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिससे उनके फैंस को मां बनने के उनके खूबसूरत पलों की झलक देखने को मिलती है।
View this post on Instagram
बता दें कि दिशा परमार ने 16 जुलाई, 2021 को राहुल वैद्य के साथ शादी की थी, और सितंबर 2023 में प्यारी सी बेटी का स्वागत किया था। इस खुशखबरी को दोनों ने मिलकर फैंस के साथ शेयर किया।
View this post on Instagram
दिशा परमार को सबसे पहले तब पहचान मिली जब उन्होंने टीवी शो ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ में नकुल मेहता के साथ मुख्य भूमिका निभाई। इस शो में उनकी एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद वह ‘वो अपना सा’ में नजर आईं। उन्होंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं सीजन 2’ में भी अहम रोल निभाया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा।
Naagin 7: Ekta Kapoor की तलाश हुई खत्म, नई नागिन का नाम फाइनल?