
War 2 Teaser: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की भिड़ंत, कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का
War 2 Teaser Release: फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया क्योंकि, ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर हुआ रिलीज। जानें टीजर में क्या है खास।
War 2 Teaser Release: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर खबरों में छाए हुए हैं।जैसा कि ऋतिक रोशन ने कुछ दिन पहले वादा किया था कि एनटीआर का जन्मदिन इस बार धमाकेदार होगा और उन्होंने वादा निभाया! वाईआरएफ के स्पाय यूनिवर्स की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का टीजर आज रिलीज कर दिया गया। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस एक्शन थ्रिलर में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे।
वॉर 2 टीजर रिव्यू (War 2 Teaser Review In Hindi)-
2019 के बादतिक रोशन एक बार फिर से कबीर के रोल में वापसी कर रहे हैं। 1 मिनट 34 सेकंड के इस टीजर की शुरूआत जूनियर एनटीआर के वॉइस ओवर के साथ होती है। जिसमें वो ऋतिक रोशन के किरदार कबीर को चैलेंज कर रहे हैं।
और भी ज्यादा हैंडसम व शातिर हुए ऋतिक
टीजर में ऋतिक रोशन एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में रॉ एजेंट कबीर की भूमिका में नजर आए हैं। इस बार ऋतिक ‘वॉर’ से भी ज्यादा हैंडसम और डाइशिंग लुक में दिखे हैं। साथ ही उन्होंने एक्शन का लेवल भी इस फिल्म में बढ़ाया है।
स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है ‘वॉर 2’
War 2 का टीजर देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि War 2 वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म होने के नाते War 2 को ऐसी फिल्म माना जाता है जो ब्रह्मांड में फिल्म निर्माण के पैलेट को बदल देती है। क्योंकि कहानी कहने का तरीका स्केल, स्टाइल और एक्शन के साथ-साथ इंटेंस ड्रामा और डार्क कैरेक्टर अंडरटोन को मिलाता है।
कियारा ने लगाया ग्लैमर का तड़का
‘वॉर 2’ में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। हालांकि, टीजर में कियारा को ज्यादा स्पेस नहीं मिला है। 1 मिनट 34 सेकेंड के इस टीजर में कियारा के सिर्फ दो सीन हैं। एक सीन में वो बिकनी में ग्लैमर का तड़का लगाते दिखी हैं।
जानकारी के अनुसार फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन रॉ एजेंट मेजर कबीर धलीवाल का रोल निभाते नजर आएंगे। वहीं फिल्म में विलेन का किरदार जूनियर एनटीआर निभा रहे हैं। फिल्म में कियारा आडवाणी लीड एक्ट्रेस हैं। ये फिल्म आगामी 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। मेकर्स से मिली जानकारी के अनुसार फिल्म वॉर 2 को पैन इंडिया रिलीज किया जाएगा। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।