
फिल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट से लेकर RRR तक का सफ़र; दादा थे पूर्व मुख्यमंत्री…
Jr NTR Birthday: बॉलीवुड में वार 2 से डेब्यू को तैयार साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जानते हैं उनके सुपरस्टार बनने के सफर के बारे में।
Jr NTR Birthday: दक्षिण भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक जूनियर एनटीआर 20 मई को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके प्रशंसक केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं। एनटीआर ने बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है। एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘RRR’ से उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ। न सिर्फ देश, बल्कि विदेशों में भी एनटीआर का सिक्का चलता है, लेकिन क्या आप उनका असली नाम जानता हैं।
हाई प्रोफाइल फैमिली से हैं जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर एक हाई प्रोफाइल फैमिली से आते हैं। उनका जन्म 20 मई 1983 को एक्टर और राजनेता नंदमुरी हरिकृष्ण के घर नंदमुरी तारक रामा राव जूनियर के रूप में हुआ। उनके दादा दिग्गज तेलुगु अभिनेता, निर्देशक और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. टी. रामा राव थे। जूनियर एनटीआर को प्यार से तारक भी बुलाते हैं। वो अपने दादा और पिता की लीगेसी को आगे बढ़ा रहे हैं।
ये है एनटीआर का असली नाम
जूनियर एनटीआर के नाम से दुनियाभर में मशहूर हुए अभिनेता का असली नाम कुछ और ही है। उनका असली नाम नंदमुरी तारक रामा राव जूनियर है। एनटीआर एक फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखते हैं। एनटीआर ने अपना नाम अपने दादा और पिता के नामों को जोड़कर बनाया है।
बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की शुरूआत
एनटीआर ने महज 8 साल की उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। वह फिल्म ‘ब्रह्मर्षि विश्वामित्र’ (1991) में बतौर बाल कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन उनके दादा ने किया था। मुख्य अभिनेता के रूप में एनटीआर की पहली फिल्म ‘निन्नू चूडालानी’ (2001) थी। हालांकि, उन्हें लोगों के बीच पहचान फिल्म ‘स्टूडेंट नंबर 1’ से मिली।
ऐसे बने मास हीरो
साल 2002 में आई फिल्म ‘आदि’ और 2003 में ‘सिम्हाद्री’ और ‘राखी’ की सफलता ने जूनियर एनटीआर को तेलुगु के टॉप एक्टर्स में लाकर खड़ा दिया और उन्हें मास हीरो की पहचान दिलाई। 2004 तक जूनियर एनटीआर की फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त हो गई कि इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘अंधरावाला’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट पर तकरीबन 10 लाख फैंस की भीड़ जमा हुई थी। इसके बाद जूनियर एनटीआर ने ‘जुड़वा नंबर वन’, ‘बादशाह’, ‘टेंपर’, ‘फैमिली- एक डील’, ‘जनता गैराज’ और ‘अरविंद समेथा’ जैसी कई हिट फिल्में दीं।