IPL 2025 Playoffs से पहले बदली MI की टीम, 3 खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान

Mumbai Indians 2025: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच (MI vs DC) से पहले एक बड़ा ऐलान किया है. जॉनी बेयरस्टो समेत 3 खिलाड़ियों को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है.

Mumbai Indians 2025: भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव के चलते इंडियंस प्रीमियर लीग (IPL 2025) 9 मई को स्‍थगित कर दिया गया था। सीजफायर के बाद 17 मई से टूर्नामेंट करीब 10 दिन की देरी से फिर से शुरू हो चुका है। एमआई के विल जैक्स, रयान रिकेल्टन और कॉर्बिन बॉश स्‍वदेश वापस जाने वाले हैं। ऐसे में फ्रेंचाइजी ने इनकी जगह जॉनी बेयरस्टो, रिचर्ड ग्लीसन और चारिथ असलांका को सात करोड़ रुपये में साइन किया है।

IPL 2025 Playoffs से पहले बदली MI की टीम

मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम ने तीन धाकड़ खिलाड़ियों को शामिल किया हैं, जिसमें इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन और श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी चरिथ असलंका का नाम शामिल हैं।

कौन किसका बना रिप्लेसमेंट?

  • जॉनी बेयरस्टो- विल जैक्स की जगह टीम में शामिल (5.25 करोड़ रुपये में खरीदा गया)
  • रिचर्ज ग्लीसन-रयान रिकेल्टन की जगह टीम में शामिल (1 करोड़ रुपये में खरीदा गया)
  • चरिथ असलंका-कॉर्बिन बॉश की जगह टीम में शामिल (75 लाख रुपये में खरीदा गया)

मुंबई इंडियंस के 2 मैच बाकी

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के लीग स्टेज में अभी 2 मैच बचे हुए हैं, उसे दोनों मैच जीतना है. टीम का अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ ही है. 3 टीमें (RCB, GT और PBKS) अपनी जगह पक्की कर चुकी है जबकि 5 टीमें (CSK, RR, SRH, KKR और LSG) प्लेऑफ दौड़ से बाहर हो चुकी है.

IPL 2025 : दिग्वेश राठी-अभिषेक शर्मा के बीच ग्राउंड पर बड़ा बवाल, BCCI ने लिया तगड़ा एक्शन

 

Back to top button