जलपरी बन कान्स पहुंची Janhvi Kapoor, फैंस को आई श्रीदेवी की याद

Cannes 2025: जाह्नवी कपूर के कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू कर रेड कार्पेट पर वॉक कर लिया है और उनकी फोटोज खूब वायरल हो रही हैं।

Cannes 2025: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) का इस साल कान 2025 में डेब्यू हुआ है। रेड कार्पेट से जाह्नवी की कई फोटोज सामने आई हैं जिन्हें फैंस से बहुत प्यार मिल रहा है। अपने लुक के जरिए जाह्नवी ने मां श्रीदेवी को एक परफेक्ट ट्रिब्यूट दिया है। जाह्नवी कपूर  (Janhvi Kapoor) कांस फिल्म फेस्टिवल पहुंच चुकी हैं. उन्होंने अपने डेब्यू से हर किसी को इंप्रेस कर दिया है. उनका आउटफिट बहुत प्यारा है।

जाह्नवी कपूर और श्रीदेवी

जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने कान 2025 में डेब्यू किया है। एक्ट्रेस ने जब रेड कार्पेट पर एंट्री की तो सबकी नजर उन पर ही टिक गई। सबको श्रीदेवी की याद आ गई।

ट्रेडिशनल लुक

जाह्नवी कपूर ने कांस में अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया है. उन्होंने बेबी पिंक कलर का आउटफिट पहना है जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही हैं।

फैंस के कमेंट्स

एक फैन ने कमेंट भी किया कि आप हूबहू अपनी मां श्रीदेवी जैसे लग रही हो। एक ने यह भी लिखा कि बिना रिवीलिंग ड्रेस पहने कान में ऐसा आउटफिट देखकर काफी अच्छा लगा। एक ने लिखा बेस्ट कान डेब्यू लुक।

यहां लूटी महफिल

रॉयल विंटेज लुक वाली ड्रेस के साथ जान्हवी ने पर्ल और डायमंड के झालर वाले नेकलेसेस पहने थे। स्टड ईयररिंग्स के साथ न्यूड मेकअप भी बहुत सूट कर रहा था। ओवर ऑल जान्हवी का लुक अच्छा था लेकिन स्टाइलिंग की कुछ गलतियों को सुधारा जा सकता था।

जाह्नवी ने तरुण तहलानी का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना है. सोशल मीडिया पर उनके लुक की खूब तारीफ हो रही है. ये जाह्नवी का अपनी मां के लिए ट्रिब्यूट है।

Back to top button